Apple Store की देसी ओपनिंग! नाचते Tim Cook, AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

ऐपल ने आखिरकार अपना पहला ऑफलाइन रिटेल स्टोर भारत में खोल लिया है. ये स्टोर मुंबई के BKC स्थित Jio World Drive मॉल में खुला है.

स्टोर की ओपनिंग के लिए Apple के CEO टिम कुक खुद भारत आए हुए हैं. उन्होंने स्टोर का उद्घाटन करते हुए कंज्यूमर्स का वेलकम किया है.

क्या होता अगर ऐपल स्टोर की ओपनिंग देसी अंदाज में होती. यानी टिम कुक सामान्य नहीं भारतीय रीति रिवाज या फिर देसी स्टाइल में इस स्टोर की ओपनिंग करते.

ऐसे ही कुछ फोटोज इंडिया टूडे ग्रुप ने AI बॉट मिडजर्नी से बनवाई है. इन तस्वीरों में Apple CEO टिम कुक देसी अंदाज और कपड़ों में दिख रहे हैं.

उन्होंने डांस करते हुए Apple Store का उद्घाटन किया है. खैर असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बल्कि कुक ने बड़े ही सिंपल तरीके से स्टोर का गेट खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया है.

ऐपल ने अपना पहला स्टोर भारत में ओपन कर लिया है. कंपनी इस हफ्ते ही अपना दूसरा स्टोर भी ओपन करेगी, जो दिल्ली के साकेत में खुलेगा.

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब AI ने ऐसी कोई तस्वीर बनाई है. इससे पहले भी AI की बनाई तस्वीरें चर्चा में रह चुकी हैं. बॉट ने एलॉन मस्क और बराक ओबामा की भी तस्वीर बनाई थी.

AI बॉट्स इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं और लगातार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहे हैं. ऐसा ही एक बॉट मिडजर्नी है.

ये बॉट फ्री में लिमिटेड फोटोज क्रिएट कर रहा था, लेकिन अब इसके लिए कंज्यूमर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 10 डॉलर से होती है.