IND vs NZ Live मैच में आप भी खेल सकते हैं क्रिकेट! गूगल दे रहा मौका

22 Oct 2023

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के बीच आप भी क्रिकेट खेल सकते हैं. गूगल आपको क्रिकेट खेलने का मौका दे रहा है.

आप भी ले सकते हैं हिस्सा 

दरअसल, गूगल तमाम खास मौकों पर ईस्टर एग क्रिएट करता है. इन ईस्टर एग को आप गेम के बीच में एंजॉय कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. 

गूगल ईस्टर एग

सबसे पहले आपको गूगल सर्च बार में जाना होगा और जो भी मैच चल रहा है, उसे सर्च करना होगा. यानी आपको IND vs NZ सर्च करना होगा. 

क्या करना होगा? 

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाइव स्कोर आ जाएगा. यहां आपको एक क्रिकेट बॉल दिखेगी, जो स्पार्क करेगी. आपको इस बॉल पर क्लिक करना होगा. 

बॉल पर क्लिक करना होगा

अब आपकी स्क्रीन पर एक क्रिकेट मैच शुरू हो जाएगा. ये मैच एक ऑनलाइन गेम है, जिसे गूगल ने वर्ल्ड कप के मौके पर यूजर्स के लिए बतौर ईस्टर एग जोड़ा है. 

ऑनलाइन गेम है ये मैच

आपको सबसे पहले दोनों टीमों से किसी एक टीम को सलेक्ट करना होगा. अब आपकी स्क्रीन पर एक बत्तख दिखेगा, जो बॉलिंग करेगा और आपको बैटिंग करनी होगी. 

चुननी होगी एक टीम 

इस गेम में आपको अलग-अलग कलर की बाल दिखेंगी. हर बाल का अपना तरीका होगा. जैसे कुछ स्लो होंगी, तो कुछ स्पिन होते हुए आएंगी और कुछ फास्ट. 

नजर आएंगी रंगीन बॉल्स 

आप इस गेम को मैच के दौरान एंजॉय कर सकते हैं. गूगल पहले भी कई मौकों पर इस तरह के ईस्टर एग सर्च में छिपा चुका है.

पहले भी गूगल कर चुका है ऐसा

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अब तक सभी मैच जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड है, जो इस टूर्नामेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस वाली टीम है. दोनों के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होगा. 

दिलचस्प होगा मैच