फुल बैटरी चार्ज करने के बाद फोन थोड़ा सा यूज करते ही अगर लो बैटरी दिखाने लगे तो हम इरीटेट होने लगते हैं.
अगर आप अपने स्मार्टफोन के बेकार बैटरी बेकअप से परेशान हैं? तो हम आपके लिए इसका आसान समाधान लेकर आए हैं.
फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप अपने स्मार्टफोन का बैटरी बेकअप अच्छा कर सकते हैं.
अगर आप स्मार्टफोन यूज नहीं कर रहे हैं तो स्क्रीन को तुरंत ऑफ कर दें. सेटिंग स्क्रीन को जल्दी ऑफ होने पर सेट कर दें.
फोन की ब्राइटनेस हमेशा कम रखें, या फिर ऐडॉप्टिव ब्राइटनेस ऑन कर सकते हैं. इससे आपकी बैटरी कम खर्च होगी.
कीबोर्ड और स्क्रीन की वाइब्रेशन हमेशा बंद करके रखें.
फुल चार्ज होने के बाद फोन को चार्जिंग पर लगाकर ना छोड़े, ऐसे बैटरी जल्दी खराब हो जाती है.
फोन की बैटरी लाइफ को ऑप्टमाइज करने के लिए सेटिंग में जाकर ऐडॉप्टिव बैटरी ऑन करें.
अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट करते रहें. साथ ही अगर आप फोने यूज नहीं कर रहे हैं तो डेटा हमेशा ऑफ रखें.