टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही एक नए तरह का प्लान ऑफर कर सकती हैं. अभी तक आपको डेटा, कॉलिंग और SMS वाले रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं.
TRAI जल्द ही एक नए तरह का प्लान लॉन्च करने का आदेश कर सकता है. ये रिचार्ज प्लान कॉल्स और SMS से जुड़ा होगा.
दि इकोनॉमिक्स टाइम्स की मानें तो टैरिफ प्लान्स के बढ़ते प्राइस की वजह से ट्राई नए तरह का रिचार्ज प्लान लाने को कह सकता है.
टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई का ये सुझाव पसंद नहीं आया है. हालांकि, अथॉरिटी ने अभी तक कंसल्टेशन पेपर रिलीज नहीं किया है.
हाल में ही एयरटेल ने कई सर्किल में अपने बेस प्लान की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने सस्ते प्लान्स को रिमूव कर दिया है.
जहां पहले यूजर्स के पास 99 रुपये का बेस प्लान मौजूद था. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में 155 रुपये का बेस प्लान मौजूद है.
देश में बड़ी संख्या में लोग डुअल सिम यूज करते हैं और ऐसे में उन्हें दोनों ही सिम कार्ड को एक्टिव रखना पड़ा है.
बढ़े हुए दाम के साथ कंज्यूमर्स पर बोझ बढ़ेगा. ऐसे में TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ये सुझाव दिया है.
इसके तहत जो यूजर्स सिर्फ सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके पास एक सस्ता ऑप्शन होगा.