10 फरवरी, 2023 By: Aajtak

TRAI कर सकता है बड़ा बदलाव, लॉन्च होगा नए तरह का रिचार्ज प्लान?

नए तरह का प्लान? 

टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही एक नए तरह का प्लान ऑफर कर सकती हैं. अभी तक आपको डेटा, कॉलिंग और SMS वाले रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या होगा इसमें खास? 

TRAI जल्द ही एक नए तरह का प्लान लॉन्च करने का आदेश कर सकता है. ये रिचार्ज प्लान कॉल्स और SMS से जुड़ा होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

'TRAI दे सकता है आदेश

दि इकोनॉमिक्स टाइम्स की मानें तो टैरिफ प्लान्स के बढ़ते प्राइस की वजह से ट्राई नए तरह का रिचार्ज प्लान लाने को कह सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पसंद नहीं आया सुझाव

टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई का ये सुझाव पसंद नहीं आया है. हालांकि, अथॉरिटी ने अभी तक कंसल्टेशन पेपर रिलीज नहीं  किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एयरटेल ने महंगा किया प्लान 

हाल में ही एयरटेल ने कई सर्किल में अपने बेस प्लान की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने सस्ते प्लान्स को रिमूव कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बेस प्लान हुआ महंगा 

जहां पहले यूजर्स के पास 99 रुपये का बेस प्लान मौजूद था. अब कंपनी के पोर्टफोलियो में 155 रुपये का बेस प्लान मौजूद है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सिम एक्टिव रखा होगा महंगा

देश में बड़ी संख्या में लोग डुअल सिम यूज करते हैं और ऐसे में उन्हें दोनों ही सिम कार्ड को एक्टिव रखना पड़ा है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सस्ते प्लान का दिया सुझाव

बढ़े हुए दाम के साथ कंज्यूमर्स पर बोझ बढ़ेगा. ऐसे में TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ये सुझाव दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स को होगा फायदा

इसके तहत जो यूजर्स सिर्फ सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, उनके पास एक सस्ता ऑप्शन होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram