इस कंपनी ने लॉन्च किए बजट पार्टी स्पीकर, मिलेगा दमदार साउंड

21 Aug 2025

Credit: Inbase

Inbase ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दो नए पार्टी स्पीकर्स को लॉन्च किया है.

नए प्रोडक्ट्स को किया लॉन्च

Credit: Inbase

ब्रांड ने भारतीय बाजार में Boom Party 210 और Boom Party 110 को लॉन्च किया है. दोनों ही स्पीकर्स 100W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं.

दो स्पीकर हुए हैं लॉन्च

Credit: Inbase

सिंगल चार्ज में आपको 8 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है. इसकी वजह से आप स्पीकर को इनडोर और आउटडोर दोनों ही कंडीशन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिलेगा लाउड साउंड 

Credit: Inbase

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इनमें 100W का साउंड आउटपुट मिलेगा. फुल चार्ज होने पर आप इसे 6 से 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

100W का आउटपुट मिलेगा

Credit: Inbase

इसमें LED लाइट्स दी गई हैं, जो म्यूजिक के साथ सिंक हो जाती है. साथ ही आपको Karaoke Mode मिलता है. आप दो माइक्रोफोन्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

LED लाइट्स मिलेंगी 

Credit: Inbase

इसमें अलग से गिटार पोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, AUX, USB, SD Card और FM रेडिया का विकल्प मिलता है.

कई कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे 

Credit: Inbase

ये स्पीकर्स ट्रॉली वाले डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन भी मिलता है. स्पीकर में आपको कई प्री-ट्यून्ड मोड्स भी मिलते हैं.

ट्रॉली वाला डिजाइन मिलेगा 

Credit: Inbase

ये स्पीकर्स Amazon, Flipkart, Inbase की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा. इन्हें आप 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे.

कितनी है कीमत

Credit: Inbase

ये स्पीकर उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं.

किसके लिए है ये स्पीकर?

Credit: Inbase