क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं..., महिला को ऐसे लगाया 5 लाख का चूना 

09 Oct 2023

Aajtak.in

दरअसल, एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर काम करने वाली महिला एक साइबर स्कैम का शिकार हो गई है. 

कैसे शुरु हुआ स्कैम

दरअसल,महिला को एक स्काइप कॉल्स आया औरकरीब दो घंटों तक चली बातचीत. इस बातचीत के दौरान महिला के साथ 5 लाख का स्कैम हो गया. 

2 घंटे तक चली कॉल 

दिल्ली के सरिता विहार में रहने वाली महिला ने पुलिस कंप्लेंट में बताया कि वह ऑफिस का काम कर रही हैं, तभी उन्हें एक कॉल आया. 

क्या है पूरा मामला ? 

स्कैम की शुरुआत ऐसे हुई कि विक्टिम महिला को एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को कुरियर एजेंट बताया. 

कुरियर एजेंट से शुरुआत 

खुद को कुरियर एजेंट बताने वाले ने महिला को बताया कि उनके नाम से एक पार्सल आया है. यह पार्सल मुंबई में ताइवान से आया है. 

ताइवान से आया कुरियर 

कुरियर एजेंट ने बताया कि इसमें 5 पासपोर्ट मिले. इसके अलावा कुछ कपड़े और ड्रग्स मिला है. 

पार्सल में संदिग्ध सामान 

कुरियर एजेंट से बातचीत करने के बाद महिला के पास वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म स्काइप पर एक कॉल आया, जिसमें सामने वाले व्यक्तियों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से बताया. 

फिर शुरू हुई स्काइप कॉल 

विक्टिम महिला ने बताया कि स्काइप कॉलिंग के दौरान उसे करीब 2 घंटे तक परेशान किया, जिसमें उनसे कई लोगों ने बातचीत की. 

2 घंटे तक किया परेशान 

फर्जी पुलिस कर्मी बनकर महिला को अलग-अलग आरोप लगाकर डराया गया. महिला को बताया कि उनके नाम से कई बैंक अकाउंट मौजूद हैं. साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग आदि के केस लगाए. 

महिला को ऐसे डराया 

इसके बाद महिला को एक लालच दिया जाता है, जिसमें बताया कि उनके ऊपर से सभी आरोप हट जाएंगे. इसके बदलने में उनसे कुछ रुपये मांगे गए. 

केस हटाने का लालच 

विक्टिम महिला द्वारा रुपये ट्रांसफर करते ही कॉल काट दी जाती है और फिर वह नंबर बंद आने लगता है. कुछ देर महिला को समझ आया कि स्कैम का शिकार हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

रुपये ट्रांसफर करते ही कटी कॉल