हेलो,जांच में सहयोग कीजिए, नहीं तो जेल भेज देंगे, IIT प्रोसेसर से  ऐसे लूटे 12 लाख 

15 Aug 2024

Credit: Getty

साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां इस बार IIT प्रोफेसर महिला को शिकार बनाया गया है.

साइबर ठगी का  नया केस

Credit:  Gettty

महिला को पहले कॉल किया, जेल भेजने का डर दिखाया. इसके बाद उसे डिजिटली अरेस्ट रखा और फिर लूटा गया. जानते हैं पूरा मामला.

डराया-धमकाया और लूटा 

Credit: Getty

साइबर ठगी का नया केस जोधपुर से सामने आया है. IIT कैंपस में रहने वाली महिला प्रोफेसर को एक कॉल आया. 

IIT प्रोफेसर हैं विक्टिम महिला

Credit: Getty 

कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक पुलिस वाले के रूप में बताई. इसके बाद उसने महिला पर लगे चार्जेस के बारे में बताया.

आई फेक पुलिसवाले की कॉल

Credit: Getty 

पुलिस ने बताया कि महिला के नाम से एक पार्सल मिला है. इसमें कुछ पासपोर्ट आदि मिले हैं और वे मनी लाउंड्रिंग केस में शामिल हैं. 

कहा, आपके नाम से पार्सल मिला  

Credit: AI Iamge

इसके बाद उसने कहा कि आपका कॉल मुंबई क्राइम ब्रांच सेल को ट्रांसफर किया है. 

फेक क्राइम ब्रांच का कॉल

Credit: AI Iamge

इसके बाद महिला के पास एक अन्य व्यक्ति का कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का DCP बताया. 

फेक DCP का आया कॉल

Credit: AI Iamge

उसने कहा कि आप मनी लाउंड्रिंग केस में फंस चुकी हैं, तो आपको जांच में सहयोग करना होगा, नहीं तो जेल भेज दिया जाएगा. 

फेक मनी लाउंड्रिंग का केस  

Credit: AI Iamge

इसके बाद विक्टिम घबरा गई और फिर उसने वो करना शुरू कर दिया, जो फेक पुलिस वाले ने कहा. 

महिला घबरा गई 

Credit: AI Iamge

इसके बाद उसने अपने कैमरे का कंट्रोल साइबर स्कैमर्स को दिया और खुद को एक जगह बंद कर लिया और कैमरे को सामने रखा. 

ऐसे किया डिजिटल अरेस्ट 

Credit: AI Iamge

महिला प्रोफेसर को इस दौरान करीब 12 दिनों तक डिजिटली अरेस्ट रखा गया. इसके बाद महिला से 10 दिन बाद फाइनेंशियल वेरिफिकेशन की बात कही. इसके बाद प्रोफेसर की बैंक डिटेल्स आदि ली.

12 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट

Credit: AI Iamge

इसके बाद अचानक से महिला के बैंक अकाउंट से टोटल 11,97,000 रुपये उड़ा लिए गए . इसके बाद उन्होंने सभी कम्युनिकेशन को बंद कर दिया. 

11 लाख का चूना

Credit: AI Iamge

इसके बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और कंप्लेंट दर्ज कराई.  

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Iamge