IIT से शुरू हुई थी कहानी
स्मार्ट रिंग भारत में तेजी से पॉपुलर हो रही हैं. Noise और boAt के बाद IIT मद्रास से शुरू हुए एक स्टार्ट-अप ने स्मार्ट रिंग डेवलप की है, लेकिन ये रिंग दूसरी स्मार्ट रिंग्स से काफी अलग है.
जहां दूसरी रिंग्स से आप हेल्थ, स्लीप और दूसरी फिटनेस एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं. वहीं Ring One से आप फिटनेस के साथ पेमेंट भी कर सकते हैं.
इस रिंग को Muse ने तैयार किया है. स्टार्टअप का दावा है कि ये टेक्नोलॉजी वियरेबल मार्केट को बदलकर रख देगी. Muse अपनी रिंग और स्मार्टवॉच को भारत में लोकल प्रोड्यूस करता है.
कंपनी ने बताया है कि इस रिंग को मास प्रोडक्शन के लिए भेज दिया गया है. इसे ग्लोबली 27 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. वहीं भारत में ये रिंग 25 अक्टूबर को लॉन्च होगी.
हालांकि, आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-रिजर्व कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 30 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
कंपनी की मानें तो इस रिंग को 4 हजार लोगों और 50 लाख डेटा पॉइंट्स के जरिए ट्रेन किया गया है. Muse ने दुनिया की पहली पेमेंट इनेबल हाइब्रिड स्मार्टवॉच बनाई थी और अब रिंग लेकर आई है.
Ring One की मदद से सिर्फ 4 सेकेंड में ही पेमेंट की जा सकती है. ये रिंग ना सिर्फ पेमेंट कर सकती है, बल्कि इसका यूज फिटनेस ट्रैकिंग में भी किया जा सकेगा.
इसमें हार्ट रेट, SpO2, टेम्परेचर, ब्लड प्रेशर समेत 6 हेल्थ वाइटल्स को ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है. ये स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकती है. ये रिंग देखने में काफी स्टाइलिश होगी.
हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. boAt की रिंग 8,999 रुपये में लॉन्च हुई है. उम्मीद है कि Muse भी 10 हजार रुपये के बजट में Ring One को लॉन्च कर सकता है.