World War 3 हुआ तो कैसा होगा मंजर? AI ने बनाई ये तस्वीरें

15 April  2024

इजरायल पर ईरान के हमले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) शुरू होने वाला है. एक्सपर्ट ने बताया कि तीसरा विश्व युद्ध दो ताकतवर देशों की जंग से शुरू होगा. 

क्या शुरू होगा World War 3 ?

बीते दो साल की बात करें तो कई देश आपस में लड़ रहे हैं. इसमें रूस-यूक्रेन, इजरायल-फिलिस्तीन, इजरायल-हिजबुल्लाह, चीन-ताइवान का नाम शामिल है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी भी जारी है. 

कई देशों में युद्ध

हालांकि तीसरे देश की शुरुआत कब और किस देश से होगी, ये कहना तो मुश्किल है. लेकिन अगर वर्ल्ड वॉर-3 होता है, तो दुनियाभर का नजारा कैसा होगा. जब हमने ये सवाल AI से किया, तो उसने कुछ इमेज जनरेट कीं.

कैसा होगा वर्ल्ड वॉर 3 का मंजर? 

यह इमेज AI ने बनाई है और बताया है कि अगर तीसरा विश्व युद्ध पेरिस तक पहुंचता है, तो पेरिस का नजारा कुछ ऐसा या इससे भी भयानक हो सकता है. 

पेरिस का कैसा होगा नजारा? 

वर्ल्ड वॉर-3 हुआ तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सेफ्टी बहुत ही अहम हो जाएगी. इमारत की सुरक्षा के लिए फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर को लगाया जाएगा. 

बुर्ज खलीफा पर ये होगा मंजर?

दुनिया में अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो अमेरिका अपने देश की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करेगा. सड़कों पर वॉर टैंकर घूमते नजर आएंगे.

न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमेंगे टैंकर 

न्यूयॉर्क शहर समेत दुनिया के कई शहरों में ऊंची-ऊंची इमारते हैं, अगर इन शहरों पर वर्ल्ड वॉर 3 होगा, तो AI ने यहां की इमेज तैयार करके कुछ ऐसा नजारा दिखाया है.  

ऊंची ईमारतों पर होगी बमबारी 

जिस भी देश में वर्ल्ड वॉर-3 होगा, वहां की इमारत और सड़कों का हाल बहुत ही खराब हो जाएगा. AI ने इस फोटो में कुछ ऐसा ही नजारा दिखाया है. ये सभी इमेज AI ने बनाई है.

इमारतों का क्या होगा? 

कई देश और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इसे रोकने के प्रयास में लगी रहती हैं. साम, दाम, दंड, भेद और नीति हर तरह के पैतरें का इस्तेमाल करके जंग रोकने का प्रयास चल रहा है.  ये इमेज पिक्साबे से ली है. 

शांति के लिए भी हो रहा काम