AI ने बनाई इमेज
Oppenheimer मूवी भारत में रिलीज हो चुकी है. कई लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म को डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है. अगर इसमें भारतीय स्टार होते, तो उनका लुक कैसा होता?
फिल्म में लीड रोल डॉक्टर जे.रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जगह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को कास्ट किया जा सकता है. यह सजेशन AI ने दिया और उनका लुक भी दिखाया है.
ओपेनहाइमर फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के नाम और लुक का सजेशन दिया है. शाह को Albert einstein के किरदार में दिखाया है.
ओपेनहाइमर फिल्म में जीन टैटलॉक का किरदार भारतीय एक्ट्रेस आलिया भट्ट निभा सकती हैं. यह उनका लुक है.
फिल्म में लेविस स्ट्रॉस (Lewis Strauss) का अभिनय रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने निभाया है. इस रोल को भारतीय अभिनेता अनुपम खेर निभा सकते हैं और ये है उनका लुक.
ओपेनहाइमर की पत्नी किटी ओपेनहाइमर हैं. बॉलीवुड से यह अभिनय अनुष्का शर्मा को दिया जा सकता है, उनके लुक का भी सजेशन है.
ओपेनहाइमर में मैट डेमन ने लेफ्टिनेंट जनरल लेस्ली ग्रोव्स का किरदार निभाया है. इस किरदार को इंडियन एक्टर आमिर खान निभा सकते हैं, जिसका सजेशन भी दिया है.
ओपेनहाइमर में डेविड हिल का किरदार राजकुमार राव निभा सकते हैं. यह सजेशन AI ने दिया है.
ये सभी फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम यूजर्स wild.trance ने पोस्ट की हैं. यह सभी फोटो उन्होंने AI की मदद से तैयार की हैं.