सुपरहीरो वाली फिल्मों की जगह अगर बस बनाते Marvel और DC, तो कुछ ऐसा होता लुक

18 Dec 2023

Marvel और DC की फिल्मों की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. फिल्मों का एक्शन हो या फिर कॉस्ट्यूम, सब कुछ व्यूअर्स को अट्रैक्ट करता है. 

पॉपुलर हैं सुपरहीरों की फिल्में 

सुपरहीरो वाली फिल्मों की जगह अगर Marvel और DC बसों का डिजाइन तैयार करना होता, तो यह कैसा होता? 

अगर बस डिजाइन करते 

आज आपको कुछ ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जो  Marvel और DC की फिल्मों के सुपरहीरो से इंस्पायर नज़र आती हैं. ये फोटो AI की मदद से तैयार की हैं और इन्हें wild.trance नाम के अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इंस्टा यूजर्स ने की शेयर

ये फोटो Spider Man के डिजाइन वाली है. इसमें सामने की तरफ मकड़ी का लोगो साफ तौर पर देखा जा सकता है. 

Spider Man का लुक 

इस बस का लुक कैप्टन अमेरिका के लुक में आती है. यह एक अट्रैक्टिव लुक है. इसमें कैप्टन अमेरिका की शील्ड का भी यूज किया है.  कैप्टन अमेरिका का किरदार Chris Evans ने निभाया है. 

कैप्टन अमेरिका वाला लुक

इस बस को बैटमैन की कार जैसा लुक दिया है. ब्लैक थीम इसपर काफी सूट कर रही है. बैटमैन की कार अधिकतर लोगों को याद होगी, जो एक सुपर कार थी और कई खास फीचर्स से लैस थी. 

Batman वाला लुक 

इस बस को ब्लैक पैंथर का लुक दिया है, इस पर ब्लैक थीम और गोल्डन कलर का यूज़ किया है. इसकी विंड स्क्रीन काफी अट्रैक्टिव है. 

Black Panther का लुक 

इस बस को डॉक्टर स्ट्रेंज वाला लुक दिया है. यह काफी अलग है. इसमें रेड, ब्लू और गोल्डन थीम का यूज़ किया है. 

Doctor Strange का डिजाइन 

आयरन मैन का किरदार बहुत लोगों को पसंद आता है. इसका फ्रंट लुक आयरन मैन के सूट की तरह ही है. 

IRON Man की बस का लुक

इंस्टाग्राम अकाउंट ने कैप्टन मार्वेल वाले लुक की बस का डिजाइन शेयर किया है. इस बस का कलर थीम कैप्टन मार्वेल से काफी मिलता है. 

कैप्टन मार्वेल वाला लुक 

इस बस को Antman का लुक देने की कोशिश की है, जो अपने आप में बेहद ही खास है. यह काफी अट्रैक्टिव है. 

Antman बस का लुक 

यब बस AQUAMAN के डिजाइन में आती है. इसे काफी कुछ रॉयल सब्मरीन का लुक देने की कोशिश की है. 

AQUAMAN लुक वाली बस