देश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. कई लोग तो बर्फबारी का एक्सपीरियंस करने के लिए शिमला, मनाली और कई पहाड़ी डेस्टिनेशन पर जाते हैं.
दिल्ली-NCR के भी कई लोग हैं, जो बर्फबारी का एक्सपीरियंस करने के लिए हिमाचल के शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली आदि जाते हैं.
सोचिए अगर दिल्ली में बर्फबारी हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी फोटो दिखाने जा रहे हैं, जो AI ने बनाई हैं.
दरअसल, आज हम ऐसी इमेज दिखाने जा रहे हैं, जिसमें भारी बर्फबारी के बाद इंडिया गेट, लाल किया और हुमायूँ का मकबरा आदि को दिखाया है.
इस इमेज में इंडिया गेट को दिखाया है, जो बर्फबारी के बाद का सीन है. इस इमेज को AI से बनाया है.
लाल किला दिल्ली और भारत की शान है, इंडिपेंडेंस डे पर यहां पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं. लाल किला को भी बर्फ से ढका पाया.
हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन के पास बना है. यहां पर मौजूद सुंदर नर्सरी भी काफी फेमस है. इस इलाके को भी बर्फबारी से ढका पाया.
यह इमेज राष्ट्रपति भवन की है, जिसके आसपास बर्फबारी को दिखाया है. इसमें तिरंगा भी लहराता हुआ नजर आ रहा है. यह इमेज AI ने तैयार की है और इसे हमने सोशल मीडिया से लिया है.
यह इमेज लोटस टेंपल की है, जो दिल्ली में मौजूद है. इसमें जमीन पर बर्फबारी को दिखाया है. यह फोटो AI ने तैयार की है और इसे हमने सोशल मीडिया से लिया है.