Avatar फिल्म अगर भारत में बनती, तो कौन होता हीरो?

AI ने बनाई इमेज

28 June 2023

Aajtak.in

ChatGPT ने बताया है कि अगर Avatar 2 भारत में बनती, तो उसमें कौन-कौन से हीरो को लिया जाता. इसमें रणबीर कपूर का भी नाम है. 

ChatGPT ने बताए हीरो के नाम

ChatGPT ने बताया है कि अगर यह फिल्म भारत में बनती तो इसमें किन -किन भारतीय हीरो को लिया जाता था?. आइए जानते हैं कि इंडियन अवतार फिल्म में कौन भारतीय हीरो हो सकते थे.

अगर ये हीरो होते Avatar 2 में!

ChatGPT ने बताया कि अवतार-2 में मुख्य किरदार के लिए भारतीय अभिनेता Ranbir Kapoor सबसे ज्यादा सही ऑप्शन साबित होते. इनका नाम सबसे ऊपर दिखाया. 

Ranbir Kapoor 

Ranbir Kapoor भारतीय फिल्मों में कई प्रकार के अभिनय कर चुके हैं. वह एक वर्सेटाइल एक्टर हैं. इससे पहले वे Rockstar, Barfi और Sanju में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं.

कई किरदार में दिखा चुके जौहर 

Tiger Shroff भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. अपने एक्शन की बदौलत वह कई लोगों का दिल जीत चुके हैं. 

Tiger Shroff 

Tiger Shroff को अगर अवतार 2 में लिया जाता, तो उनके एक्शन से फिल्म को जरूर फायदा होता.

एक्शन में दमदार 

वरुण धवन एक वर्सेटाइल एक्टर हैं और कई फिल्म में वे अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं. डांस, ड्रामा या फिर कॉमेडी वे हर तरह के अभिनय कर सकते हैं. 

Varun Dhawan 

वरुण धवन अपने अभिनय का दम बादलपुर से लेकर भेड़िया फिल्म तक में दिखा चुके हैं. 

बादलपुर से लेकर भेड़िया तक 

अवतार-2 के लीड रोल में Sam Worthington अभिनय कर चुके हैं और उनके किरदार का नाम जैक सूली है. पार्ट 1 और पार्ट 2 में उन्होंने ने ही काम किया है. 

अवतार-2 का लीड रोल