Monsoon में किस टेम्प्रेचर पर चलाएं AC?

 मिलेगी कूलिंग और कम आएगा बिल

10 July 2023

Aajtak.in

Monsoon ने भारत में दस्तक दे दी है और अधिकतर शहरों में झमाझमा बारिश भी हो रही है. ऐसे में AC चलाने वालों को अक्सर कंफ्यूजन रहती है कि किस तापमान पर चलाएं.

कई शहरों में हो रही बारिश 

आज हम इस कंफ्यूजन को दूर करने जा रहे हैं. दरअसल, मानसून के दौरान वातावरण का तापमान  गिर जाता है, इसके साथ ही उमस होती है. 

मानसून में होती है उमस 

उमस के कारण अधिकतर लोगों को पसीने का सामना करना पड़ता है.इस दौरान कूलर भी अच्छे से काम नहीं करता है. ऐसे में AC जरूरी लगती है. 

कूलर भी नहीं आते काम

मानसून के दौरान होने वाली बारिश या फिर बारिश बंद होने के बाद यूजर्स को 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस पर रखना चाहिए.  

बारिश में कितना रखे तापमान

बाहरी तापमान कम होने की वजह से 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस होने पर कमरे के अंदर अच्छी कूलिंग मिलेगी.

मिलेगी अच्छी कूलिंग 

आमतौर पर AC का तापमान 18-20 डिग्री पर रखने से वह बिजली की खपत ज्यादा करता है. ऐसे में  24 डिग्री से 26 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान से कम बिल आएगा. 

कम आएगा बिल 

मानसून के दौरान यूजर्स संबंधित मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो यूजर्स मानसून मोड भी सेट कर सकते हैं. 

मोड करें इस्तेमाल 

बताते चलें कि AC के अंदर कई मोड पहले से मौजूद हैं, जिसमें कूल, हीट और ड्राई फैन जैसे ऑप्शन है. हालांकि अलग-अलग AC में यह आपको ऑप्शन अलग-अलग हो सकते हैं. 

AC में पहले से हैं मोड 

AC से बेहतर कूलिंग प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स उसके फिल्टर्स को रेगुलर साफ करते रहें. इसे नॉर्मल पानी से साफ कर सकते हैं. 

फिल्टर करते रहें क्लीन