पहले दिखाए अमीर बनने के सपने, फिर लगा दिया 8 लाख का चूना 

21 Aug 2024

Credit:  Credit: AI image

हैदराबाद के एक शख्स पहले उसे अमीर बनने के सपने दिखाए और आखिर में  साइबर ठगों ने 8 लाख चूना लगा दिया.

हैदराबाद का शख्स शिकार

Credit: AI image

साइबर ठग और विक्टिम का संपर्क एक कॉल और मैसेज के जरिए हुआ. इसके बाद टेलीग्राम पर बातचीत हुई. 

ऐसे हुई शुरुआत

Credit: AI image

यहां साइबर ठगों ने विक्टिम को एक प्रोफिट वाले ट्रेडिंग के बारे में बताया. साथ ही उसे एक ग्रुप में शामिल किया. 

ग्रुप में किया शामिल 

Credit: AI image

इसके बाद साइबर ठग ने उसे एक सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल किया. यहां कई लोग अपनी झूठी सफलता की कहानी शेयर करते थे.

झूठी कहानियां बताईं 

Credit: AI image

इन लोगों से इंफ्लुएंस होकर विक्टिम ने भी तय किया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट करेगा. 

शेयर मार्केट में लगाए रुपये

Credit: AI image

शुरुआत उसने छोटी रकम से की. इसके बाद उसे अच्छा रिटर्न मिला. इसके बाद उसे यकीन हो गया कि यह काम सही है. 

छोटी रकम से शुरुआत

Credit: AI image

इसके बाद उसने इनवेस्टमेंट को जारी रखा. ऐसे में उसने अलग-अलग कई ट्रांजैक्शन कीं.

जारी रखी इनवेस्टमेंट 

Credit: AI image

ऐसे में विक्टिम ने टोटल 8.17 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. इसके बाद उसे फेक प्रोफिट भी नजर आने लगा.

नजर आता था फेक प्रोफिट 

Credit: AI image

इसके बाद जब उसने अपने प्रोफिट में से कुछ रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया, उससे और रुपये लगाने को लगा.

कब हुआ भंडाफोड़ 

Credit: AI image

इसके बाद उसने अपने दोस्त से उधार मांगे और इस काम के बारे में बताया तब उसके दोस्त ने बताया कि यह साइबर स्कैम भी हो सकता है. 

दोस्त ने खोली आंखे

Credit: AI image

जब तक उसे समझ आता, तब तक उसके 8.17 लाख रुपये डूब चुके थे. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI image