21 Aug 2024
Credit: Credit: AI image
हैदराबाद के एक शख्स पहले उसे अमीर बनने के सपने दिखाए और आखिर में साइबर ठगों ने 8 लाख चूना लगा दिया.
Credit: AI image
साइबर ठग और विक्टिम का संपर्क एक कॉल और मैसेज के जरिए हुआ. इसके बाद टेलीग्राम पर बातचीत हुई.
Credit: AI image
यहां साइबर ठगों ने विक्टिम को एक प्रोफिट वाले ट्रेडिंग के बारे में बताया. साथ ही उसे एक ग्रुप में शामिल किया.
Credit: AI image
इसके बाद साइबर ठग ने उसे एक सोशल मीडिया ग्रुप में शामिल किया. यहां कई लोग अपनी झूठी सफलता की कहानी शेयर करते थे.
Credit: AI image
इन लोगों से इंफ्लुएंस होकर विक्टिम ने भी तय किया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग में इनवेस्टमेंट करेगा.
Credit: AI image
शुरुआत उसने छोटी रकम से की. इसके बाद उसे अच्छा रिटर्न मिला. इसके बाद उसे यकीन हो गया कि यह काम सही है.
Credit: AI image
इसके बाद उसने इनवेस्टमेंट को जारी रखा. ऐसे में उसने अलग-अलग कई ट्रांजैक्शन कीं.
Credit: AI image
ऐसे में विक्टिम ने टोटल 8.17 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. इसके बाद उसे फेक प्रोफिट भी नजर आने लगा.
Credit: AI image
इसके बाद जब उसने अपने प्रोफिट में से कुछ रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया, उससे और रुपये लगाने को लगा.
Credit: AI image
इसके बाद उसने अपने दोस्त से उधार मांगे और इस काम के बारे में बताया तब उसके दोस्त ने बताया कि यह साइबर स्कैम भी हो सकता है.
Credit: AI image
जब तक उसे समझ आता, तब तक उसके 8.17 लाख रुपये डूब चुके थे. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI image