रातोरात पैसे दोगुना-चौगुना करने के चक्कर में शख्स को लग गया 5.9 करोड़ का चूना

13 Aug 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ 5.9 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

साइबर ठगी का नया केस

Credit: Ai Image 

हैदराबाद स्थित शख्स ने शेयर मार्केट में रुपये इनवेस्टमेंट करने का प्लान बनाया और आखिर वे 5.9 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के शिकार हो गए. 

हैदराबाद का शख्स हुआ शिकार

Credit: Ai Image 

इस साइबर ठगी की शुरुआत WhatsApp के जरिए हुई. हैदराबाद में रहने वाले शख्स को WhatsApp पर एक मैसेज मिला.

WhatsApp पर आया था मैसेज

Credit: Ai Image 

इस मैसेज में जाने माने Goldman Sachs Business School का नाम इस्तेमाल किया था. ऐसे में विक्टिम धोखा खा गए और अपनी मेहनl की कमाई गंवा बैठे.

माने-माने नाम का यूज 

Credit: Ai Image 

इसके बाद उन्हें एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को Goldman Sachs का मैनेजिंग डायरेक्टर बताया. इसके बाद उसने भारतीय मार्केट से अच्छी कमाई का ऑफर दिया. 

महिला से बात हुई 

Credit: Ai Image 

साइबर स्कैमर्स महिला ने विक्टिम को बताया कि कुछ भारतीय IPO हैं, जिनमें इनवेस्ट करके अच्छी कमाई की जा सकती है. 

IPO का दिया लालच 

Credit: Ai Image 

इसके बाद जब विक्टिम ने इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स मांगने की कोशिश की, तो आरोपी महिला ने विक्टिम को रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. 

रजिस्ट्रेशन करने को कहा 

Credit: Ai Image 

इसके बाद विक्टिम को एक ऐप भी इंस्टॉल करने को कहा, जिसका नाम GSIN है. साइबर स्कैमर्स ने बताया कि यह ऐप आपको एक्सक्लूसिव ऑफर्स देगा. 

ऐप भी किया डाउनलोड 

Credit: Ai Image 

इसके बाद विक्टिम को महिला की बातों पर यकीन हो गया. इसके बाद जैसा महिला ने बताया विक्टिम ने वैसा ही करना शुरू कर दिया. 

महिला की बातों पर यकीन 

Credit: Ai Image 

विक्टिम ने अपने सेविंग अकाउंट्स में से रुपये कई दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने शुरू कर दिए. ऐसे में विक्टिम को ऐप में फेक प्रोफिट भी नजर आता.

नजर आया फेक प्रोफिट 

Credit: Ai Image 

इसके बाद विक्टिम ने दो महीने के अंदर करीब 5.9 करोड़ रुपये मल्टीपल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

5.9 करोड़ किए ट्रांसफर

Credit: Ai Image 

साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ तब हुआ, जब विक्टिम ने कुछ रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया. 

कब हुआ भंडाफोड़ ? 

Credit: Ai Image 

विक्टिम ने बताया है कि जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो विक्टिम से प्रोफिट का 20 पर्सेंट जमा करने को कहा. 

मांगे 20 पर्सेंट

Credit: Ai Image 

इसके बाद विक्टिम को संदेह हुआ, जब उसने कहा कि 20 पर्सेंट रुपये अपने पास रखें, बाकि मुझे दे दो.  इसके बाद उसे कम से कम 10 पर्सेंट (1.4 करोड़ रुपये) पेमेंट करने को कहा.

फिर मांगे 1.4 करोड़ रुपये 

Credit: Ai Image 

इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. फिर उसने पुलिस से संपर्क किया और आप बीती बताई. 

पुलिस को दी जानकारी 

Credit: Ai Image