महिला को अच्छी कमाई और स्वच्छ पर्यावरण बनाने में योगदान जैसे सपने दिखाए. इसके बाद उसे करीब 50 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
दरअसल, हैदराबाद स्थित एक महिला को 50 लाख रुपये का चूना लगाया. इसमें महिला को HP LPG डीलरशिप दिलाने का ऑफर दिया गया. जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हैदराबाद की रहने वाली विक्टिम की मां ने ऑनलाइन सर्च किया कि कैसे HP LPG Dealership हासिल करें? इंटरनेट पर मौजूद डिटेल्स को उन्हें सच माना और उसे ईमेल कर दिया.
ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान महिला ने एक ऑनलाइन लिंक मिला. उसपर क्लिक करके यूजर्स को एक ईमेल करने को कहा. इसमें यूजर्स अपनी डिटेल्स शेयर कर दीं.
हैदराबाद के कुकटपल्ली की रहने वाली महिला को कॉल आया, जिसे घर से करीब 200 किलोमीटर दूर नलगोंडा जिले में डीलरशिप मिली है.
इसके बाद महिला से डीलरशिप अप्रूवल और प्रोसेस के लिए कुछ राशि जमा कराने को कही. यह रकम 49.88 लाख रुपये थी, जिसके बदले में महिला को रसीद आदि भी दी.
महिला को साइबर फ्रॉड के बारे में तब पता चला, जब उसने साइट विजिट के लिए पूछा, तो स्कैमर्स द्वारा लगातार बहाने बनाए गए.
दरअसल, महिला को स्कैम की जानकारी मिलते ही, उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, अनजान नंबर या मैसेज पर मिलने वाले किसी भी ऑफर या स्कीम पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ये एक साइबर फ्रॉड भी हो सकता है.