प्यार के चक्कर में लुट गई महिला की उम्र भर की कमाई

स्कैमर ने ऐसे किया खेल

26 June 2023

Aajtak.in

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के उपाय खोजते रहते हैं. कभी OTP के जरिए, तो कभी कस्टमर केयर के नाम पर. अब फ्रॉडस्टर्स अपने टार्गेट डेटिंग वेबसाइट्स पर खोज रहे हैं. 

स्कैमर्स का नया अड्डा

जहां डेटिंग वेबसाइट पर लोग 'प्यार' तलाशने आते हैं. वहीं स्कैमर्स को यहां पर कई आसान टार्गेट मिल जाते हैं. एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है, जहां उनकी उम्रभर की कमाई लुट गई है. 

लुट गई उम्र भर की कमाई

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक, Rebecca Holloway को टिंडर पर मिला प्यार स्कैम में बदल गया. हाल में ही उनका तलाक हुआ था, जिसके बाद वह इस स्थिति से निकलने की कोशिश कर रही थीं. 

हाल में हुआ था तलाक

इस बीच टिंडर पर उनकी मुलाकात Fred से हुई है, जिसने खुद को बिजनेसमैन बताया. हालांकि, महिला उस शख्स से कभी सामने से नहीं मिली थी. 

Tinder पर हुई मुलाकात

दोनों की बातचीत सिर्फ मैसेज में हुआ करती थी. यहां तक की Fred कभी वीडियो कॉल भी नहीं करता था. हालांकि, महिला को लगता था कि दोनों का बॉन्ड वक्त के साथ मजबूत हो रहा था. 

कभी नहीं हुई मुलाकात

इस बीच Fred ने महिला को क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने की सलाह दी. फ्रेड के कहने पर महिला ने 1000 डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया, जो फेक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म पर हुआ था. 

क्रिप्टोकरेंंसी इन्वेस्टमेंट

Rebecca को इस पर 168 डॉलर का फायदा हुआ, जिसे उसने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर लिया. इसके बाद महिला ने 6000 डॉलर का निवेश किया, जिस पर उसे फायदा हो रहा था.

होने लगा फायदा

लगातार होते फायदे को देखते हुए महिला ने अपनी उम्रभर की कमाई 401,000 डॉलर को इस फेक प्लेटफॉर्म पर निवेश कर दिया. हालांकि, इसके बाद वो अपने पैसे बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाई. 

लगा दी उम्र भर की कमाई

महिला ने बताया कि उसे इस फ्रॉड की जानकारी भी तब हुई, जब उसके दोस्त ऐसे स्कैम्स के बारे में बात कर रहे थे. भारत में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. 

फ्रॉड की हुई जानकारी