चांद पर जब बनेगी इंसानी कॉलोनी, तो कैसे होगा ट्रांसपोर्ट सिस्टम?

AI ने दिखाया फ्यूचर

09 Oct 2023

Aajtak.in

भारत ने हाल ही में चांद पर अपना रोवर सफलता पूर्वक लैंड कराया और उसके बाद से लोगों के बीच में चांद को लेकर चर्चा है. ऐसे में बहुत से लोग कयास लगा रहे हैं कि भविष्य में चांद पर क्या होगा. 

चांद मिशन और लोगों में चर्चा

अगर चांद पर इंसानी कॉलोनी बनती है, तो वहां का ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम की जरूरत होगी. चांद पर चलने वाली कार और बस कैसी नजर आएंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

चांद पर कैसा होगा ट्रांसपोर्ट?

दरअसल, चांद पर अगर भविष्य में कॉलोनी बनेगी और उसके लिए ट्रांस्पोर्टेशन सिस्टम तैयार होगा तो वह कैसा होगा? जब हमने ये सवाल AI बॉट से किया तो उसने कुछ ऐसी इमेज तैयार करके बताया.  

 AI ने तैयार कीं इमेज 

दरअसल, tryleap ने कुछ इमेज बनाई, जिनमें दिखाया है कि चांद पर मिनी बस और रोवर जैसी कार से ट्रैवल किया जा सकेगा. 

चांद पर दौड़ेगी मिनी बस? 

AI प्लेटफॉर्म ने कुछ कार की भी तस्वीर बनाई, जो पर्सनल यूज़ में इस्तेमाल की जा सकेंगी. हालांकि कई कार का डिजाइन धरती पर चलने वाली गाड़ियों से मिलता हैं. 

पर्सनल यूज के लिए होंगी कार!

भारत समेत दुनियाभर में बाइक और स्कूटर काफी लोकप्रिय हैं. चांद पर इंसानी कॉलोनी बनेगी तो AI ने बताया कि वहां बाइक भी दौड़ेंगी, जिनकी इमेज भी बनाई हैं. 

चांद पर चलेंगी बाइक भी?

AI ने भविष्य की फोटो बनाते हुए ये भी बताया है कि अगर 100 साल बाद चांद पर इंसानी बस्ती बसती है, तो वह कैसी लगेगी.  यह महज कयास हैं. 

क्या बसेगी इंसानी कॉलोनी?

AI बॉट ने हाल ही में कुछ ऐसी इमेज तैयारी की थीं, जिसमें बताया था कि अगर चांद पर कॉलोनी बसेगी तो वहां से धरती कैसी नजर आएगी. 

चांद से धरती का नजारा 

दरअसल, ये सभी तस्वीरें AI ने तैयार की हैं. चांद पर जब कभी अगर इंसानी कॉलोनी बनेगी तो वह इन इमेज से कितनी अलग होंगी, उसके बारे में अभी कोई नहीं बता सकता है. 

सच्चाई के कितने करीब