By: Aajtak.in
फ्यूचर को लेकर सभी के कोई ना कोई प्लान होते हैं, लेकिन फ्यूचर कैसा होगा इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है.
हां, कई बार हम परिस्थिति का अंदाजा जरूर लगाते हैं, लेकिन ये कितनी सही होगी कितनी नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
ऐसे में क्या हो अगर कोई आपके लिए ये अंदाजा लगा दे. यानी कोई आपके लिए फ्यूचर की तस्वीर तैयार कर दे.
हमने फ्यूचर को लेकर एक सवाल आर्टिफिशल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स से किया.
सवाल था कि साल 2123 यानी 100 साल बाद वाराणसी के लोग कैसे दिखेंगे. इसके जवाब में AI बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाई हैं.
भविष्य में वाराणसी के लोग ऐसे ही दिखेंगे. इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसलिए इसे सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए.
पिछले कुछ दिनों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स चर्चा में है. आपने ChatGPT का नाम भी सुना होगा.
मगर ऐसे कई बॉट्स मौजूद हैं, जो आपके कमांड पर कई तरह की तस्वीरें बना सकते हैं और आर्टिकल लिख सकते हैं.
ऐसे ही एक बॉट से हमने वाराणसी के लोगों की फ्यूचर की कुछ तस्वीरें बनवाई हैं.