100 साल बाद कैसे दिखेंगे UP वाले? AI ने तस्वीरों में दिया जवाब

By: Aajtak.in

भविष्य में लोग कैसे दिखेंगे. वैसे तो इस सवाल का जवाब भविष्य में ही मिलेगा, लेकिन इसका अंजादा आज में जरूर लगाया जा सकता है.

अब जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आ चुका है और हर तरफ AI बॉट्स की चर्चा हो रही है.

खासकर ChatGPT के पॉपुलर होने के बाद से चैटबॉट की चर्चा काफी ज्यादा बढ़ गई है.

इंटरनेट की दुनिया में ना सिर्फ AI चैटबॉट्स हैं, बल्कि आपको ड्रॉइंग और दूसरे कामों के लिए अलग-अलग बॉट्स मिलते हैं.

ऐसा ही एक बॉट Midjourney है, जिससे हमने सवाल किया कि 100 साल बाद उत्तर प्रदेश के लोग कैसे दिखेंगे.

इसके जवाब में बॉट ने चार तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में को आप किसी पेटिंग की तरह समझ सकते हैं.

AI ने अपने हिसाब से इन तस्वीर को क्रिएट किया है, जिसमें इंटरनेट पर मौजूद डेटा का इस्तेमाल किया गया है.

इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि लोग आज जैसे ही हैं. सिर्फ उनका लिविंग स्टाइल और फैशन चेंज हो जाएगा.