WhatsApp Status देखने के बाद भी नहीं चलेगा पता, ऑन कर लें ये ऑप्शन 

30 Nov 2023

WhatsApp एक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. भारत समेत पूरी दुनिया में इसके 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. सिंपल से यूजर इंटरफेस वाले इस ऐप में कई दमदार फीचर्स हैं.

पॉपुलर है WhatsApp

आज हम आपको एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से दूसरे लोगों का WhatsApp Status चेक कर सकते हैं. 

देखें WhatsApp Status 

दरअसल, WhatsApp Status स्टेटस किन-किन यूजर्स ने देखा है, उसकी जानकारी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. हालाकि एक ट्रिक्स की मदद से यूजर्स इसे चोरी छिपे देख सकते हैं और स्टेट्स पोस्ट करने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

WhatsApp Status की रिपोर्ट 

अगर आप किसी के स्टेटस को चोरी-छिपे देखना चाहते हैं, तो वह बड़ा ही सिंपल प्रोसेस है. इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. यहां एक खास प्रोसेस फॉलो करना होगा. 

थर्ड पार्टी ऐप्स की जररूत नहीं

वॉट्सऐप पर चोरी छिपे स्टेटस देखने के लिए यूजर्स को सिर्फ Read Receipts को ऑफ करना होगा. यह ऑप्शन सेटिंग के अंदर मिल जाएगा. हालांकि इसके बाद आप भी नहीं देख सकेंगे कि आपका वॉट्सऐप स्टेटस कितने लोगों ने देखा.

चोरी-छिपे कैसे देखें स्टेटस 

दरअसल, वॉट्सऐप के टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं. वहां अकाउंट पर क्लिक करके प्राइवेसी में जाएं. वहां Read receipts को ऑफ कर दें.

कहां मिलेगा ऑप्शन

वॉट्सऐप में एक बार Read receipts को ऑफ करने के बाद यूजर्स को मैसेज पढ़ने की रीड रिपोर्ट नहीं मिलेगी. रअसल, डबल ब्लू टिक से यूजर्स को रीड रिपोर्ट मिलती है.

नहीं मिलेगी रीड रिपोर्ट 

दरअसल, यूजर्स अपनी एक्टिविटी, किसी इवेंट या किसी खास मौके की अच्छी और पर्सनल तस्वीरें WhatsApp Status पर शेयर करते है. कई लोग तो इसे अपने मूड के मुताबिक चेंज करते हैं.

क्या है WhatsApp Status

WhatsApp Status में यूजर्स टैक्स्ट, फोटो, वीडियो और GIF आदि को लगा सकते हैं. ये स्टेट्स 24 घंटे के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है. 

WhatsApp Status में सपोर्ट