YouTube पर नहीं दिखेंगे Ads, फ्री में मिलेगी सर्विस, जानिए तरीका

04 Feb 2024

YouTube का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जिस पर अरबों यूजर्स मौजूद हैं. 

दुनियाभर में है पॉपुलर

अब दिक्कत ये है कि YouTube Videos पर आपको Ads देखने पड़ते हैं. पहले इन ऐड्स की संख्या बहुत कम थी, लेकिन कंपनी ने वक्त के साथ Ads की तादाद बढ़ा दी है.

Ads की है भरमार

कभी 4 सेकेंड के बाद Skip होने वाले ये Ads अब 1 मिनट तक के होते हैं. 5 मिनट के वीडियो में आपको कई बार इस तरह के दो Ads देखने पड़ जाते हैं. 

नहीं कर सकते हैं Skip 

इन ऐड्स से बचने का एक तरीका YouTube Premium सब्सक्रिप्शन है. हालांकि, बहुत से लोग सब्सक्रिप्शन खरीदना नहीं चाहते हैं, ऐसे में वो दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. 

खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन 

YouTube ने Ads Blocker को बैन करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ दूसरे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी थर्ड पार्टी एक्सटेंशन के Ad फ्री वीडियो देख सकते हैं. 

Ads Blocker कर रहा बैन

हम बात कर रहे हैं Ad Blocker के साथ आने वाले Web Browsers की. ऐसा ही एक ब्राउंजर Opera है, जो किसी जमाने में बहुत पॉपुलर हुआ करता था. 

वेब ब्राउजर कर रहे मदद 

इस ब्राउजर को आप iOS या Android किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. यहां YouTube ओपन करते ही आपको Ad Free एक्सपीरियंस मिलेगा.

Opera कर सकते हैं यूज 

iPhone में आप इस ऐप को बैकग्राउंड में भी यूज कर पाते हैं. हालांकि, Android में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी. Opera ही नहीं कुछ दूसरे ब्राउजर भी आपको ये सुविधा ऑफर करते हैं.

नहीं दिखेंगे Ads 

ऐसा ही एक ब्राउजर Brave है. इस पर आप बिना Ads के वीडियो देख सकते हैं. हालांकि, ये सुविधा कब तक उपलब्ध रहेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

दूसरे ऑप्शन भी हैं