बिना इंटरनेट के भी चलेंगे YouTube Videos

बहुत आसान है तरीका

22 June 2023

Aajtak.in

YouTube दुनियाभर में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आप तमाम वीडियोज देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. 

दुनियाभर में पॉपुलर

इंटरनेट हो तो YouTube ही नहीं बल्कि YouTube Shorts, Instagram Reels समेत कई ऑप्शन है, लेकिन इंटरनेट ना होने पर कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है. 

इंटरनेट है जरूरी? 

ऐसी स्थिति में YouTube का एक फीचर बड़े काम आ सकता है. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के वीडियोज देख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

बिना इंटरनेट चलेगा YouTube 

सबसे पहले आपको YouTube पर जाना होगा और जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं. उसे सर्च करना होगा. फिर उस वीडियो को प्ले करना होगा. 

कैसे करेगा काम? 

जैसे ही आप किसी वीडियो को प्ले करेंगे, तो आपको डाउनलोड का विकल्प दिखेगा. हालांकि, कई कंटेंट के लिए ये ऑप्शन डिसेबल रहता है. 

Download का ऑप्शन मिलेगा

जिन वीडियो पर ये ऑप्शन दिख रहा है आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. ये वीडियो आपकी YouTube लाइब्रेरी में सेव होंगे, जिसे आप ऑफलाइन मोड में एक्सेस कर सकते हैं. 

ऑफलाइन होंगे प्ले

इस तरह से आप ऑफलाइन मोड में भी YouTube Videos को एन्जॉय कर सकते हैं.  हालांकि, इसके साथ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. Download का ऑप्शन सभी वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं होता है. 

सभी को नहीं मिलता है ऑप्शन

वहीं Mobile ऐप पर आपको ये ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन PC या डेस्कटॉप वर्जन पर ये पेड सर्विस है. यानी ये सर्विस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आती है. YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन 139 रुपये मंथली से शुरू होता है. 

चाहिए होगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

इसमें यूजर्स को कई सर्विसेस मिलती हैं. सब्सक्रिप्शन की वजह से आपको ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है. यानी आपको ऐड नहीं देखने पड़ेंगे. साथ ही आप बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले भी कर सकते हैं. 

मिलेंगे कई फायदे