Disney+ Hotstar पर नहीं आएगा IPL, यहां फ्री में देख पाएंगे

By: Aajtak.in

IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है, लेकिन इस बार आप इस टूर्नामेंट को Disney+ Hotstar पर नहीं देख पाएंगे.

इसके OTT राइट्स Viacom18 के पास हैं और आप इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

OTT प्लेटफॉर्म की बात करें तो IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर होगी. Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन Jio यूजर्स को फ्री मिलता है.

अब सवाल है कि नॉन-जियो यूजर्स IPL 2023 को कैसे देख सकते हैं? तो इसके लिए आपको किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

बल्कि आप Jio Cinema को फ्री में यूज कर सकते हैं. आप जियो यूजर हों या फिर नहीं, इस पर IPL 2023 की स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.

ये ऐप टीवी, मोबाइल और टैबलेट सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. यहां तक की आप इसे लो-कॉस्ट Jio Phone पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Jio Cinema इस साल IPL का प्रसारण अल्ट्रा HD रेज्योलूशन में करेगा. आप इस पर अलग-अलग व्यूइंग एंगल से मैच देख सकते हैं.

जियो के इस ऐप पर FIFA वर्ल्ड कप का भी प्रसारण हुआ था. हालांकि, उस वक्त यूजर्स को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

वहीं जियो यूजर्स को लगभग सभी रिचार्ज प्लान्स के साथ कंपनी Jio Cinema और दूसरे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन कॉम्प्लिमेंट्री देती है.