ये ऐप करना होगा इंस्टॉल
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.
आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स मुफ्त में India vs Sri Lanka मैच देख सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दरअसल, Disney Plus Hotstar ऐप पर यूजर्स को मुफ्त में एशिया कप 2023 लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिल रही है. ध्यान रखें कि यह मुफ्त सर्विस सिर्फ App पर है.
दरअसल, Disney Plus Hotstar स्मार्ट टीवी ऐप पर मैच को लाइव नहीं देख पाएंगे. इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. शुरुआती सब्सक्रिप्शन 299 रुपये का है, जो एक महीने चलता है.
यूजर्स को लाइव मैच के बीच में Ads भी देखने को मिलेंगे. दरअसल, Disney Plus Hotstar ने मुफ्त एशिया दिखाने का ऐलान किया था, जो कंपनी ने Jio को टक्कर देने के लिए किया था.
इंडिया और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच DD Sports पर मुफ्त में देखने को मिलेगा. इससे आप फ्री में टीवी पर भी मैच देख सकेंगे.
एशिया कप 2023 के तहत होने वाले मैच को Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD टीवी चैनल्स पर देख सकते हैं.
OTT प्लेटफॉर्म अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने या यूजरबेस में इजाफा करने के लिए इस तरह के फैसले लेती है. दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म के लिए क्रिकेट एक बड़ा बाजार है.
जिन भी प्लेटफॉर्म के पास लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग के राइट्स होंगे, उस प्लेटफॉर्म को निश्चित तौर पर फायदा होगा. Jio Cinema पर हाल ही में लाइव IPL मैच दिखाया जा चुका है.