कैसे और कहां देखें India और Sri Lanka का लाइव मैच? करेंं ये काम  

2 Nov 2023

Aajtak.in

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला पड़ोसी देश श्रीलंका की क्रिकेट टीम से है. आइए जानते हैं कि इस मैच को लाइव कैसे और कहां देख सकते हैं.

आज है इंडिया- श्रीलंका का मैच   

दरअसल, आज भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच काफी खास है. जहां भारत वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में एक भी मैच हारी नहीं है और इस टूर्नामेंट में 2 दूसरे नंबर है. वहीं श्रीलंका ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. 

भारत ने जीते सभी मैच 

क्रिकेट के मैदान पर होने वाले इस कड़ी टक्कर को मोबाइल, टीवी और स्मार्ट टीवी पर आसानी से लाइव में देखा जा सकता है. कई प्लेटफॉर्म पर तो यह सुविधा फ्री मिल रही है. 

यहां देख सकते हैं लाइव मैच

इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाले लाइव मैच को मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है. इसके लिए आपको Disney + Hotstar App इंस्टॉल करना होगा. 

मोबाइल पर कैसे देखें फ्री मैच?

इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाले लाइव को घर में लगी स्मार्ट टीवी पर देखना है, तो ये सिंपल है. इसके लिए स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar App इंस्टॉल करना होगा. 

स्मार्ट टीवी पर कैसे देखें लाइव? 

स्मार्ट टीवी पर लाइव क्रिकेट मैच को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा. ध्यान रखें कि मोबाइल सब्सक्रिप्शन को टीवी पर यूज़ नहीं किया जा सकता है. Disney+Hotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान देख लें.

टीवी के लिए सब्सक्रिप्शन 

Disney+hotstar App के मोबाइल को छोड़कर तीन प्लान मौजूद हैं. इसमें पहला 899 रुपये का Super Plan है, 1499 रुपये का प्रीमियम प्लान है. ये दोनों ही प्लान 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

Disney+hotstar का प्लान 

इंडिया और श्रीलंका का आज होने वाला मैच DTH पर भी देख सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Star Sports नेटवर्क के चैनल्स को देखना होगा.  

टीवी के इस चैनल पर लाइव  

इंटरनेट की दुनिया में साइबर ठग भी मौजूद हैं, जो आपको चूना लगा सकते हैं. ऐसे में किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म, ऐप या वेबसाइट पर लॉगइन करते समय ध्यान रखें, कहीं वह आपका बैंक अकाउंट खाली ना कर दें. 

फर्जी ऐप और टूल्स से सावधान