मुफ्त में कैसे देखें Live IPL Match? फोन और टीवी दोनों पर आएगा मजा

26 Mar 2024

क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. IPL के 16वें एडिशन में 10 टीमों में भिड़ंत देखने को मिलेगी. 

शुरू हुआ  IPL टूर्नामेंट

भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो Live IPL Match को छोड़ना नहीं चाहते हैं. ऐसे में अगर वे घर से बाहर हैं, तो आज आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे मोबाइल पर इसे देख सकते हैं. 

नहीं छोड़ना चाहते हैं लाइव मैच

ऐसे क्रिकेट प्रेमियों को बताने जा रहे हैं कि आप मोबाइल पर मुफ्त में कैसे लाइव IPL देख सकते हैं.

मोबाइल पर मुफ्त में देखें 

दरअसल, IPL Match को मुफ्त में Jio Cinema App पर देख सकेंगे. यह ऐप स्मार्टफोन और Smart TVs दोनों के लिए मौजूद है. 

इस ऐप से देख सकेंगे फ्री 

स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी पर ऐप स्टोर पर से Jio Cinema App इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद ऐप को ओपेन करें और IPL के बैनर पर क्लिक करें, उसके बाद यह मैच ऑन हो जाएगा. 

प्ले स्टोर पर मौजूद 

BCCI ने ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म को शेयर किया है. लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema, जिसके लिए Viacom 18 ने डील की है.

BCCI के साथ डील 

BCCI से टेलिविजन के राइट्स को स्टार स्पोर्ट्स ने खरीदा है. ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर भी IPL मैच देख सकेंगे. 

इस टीवी चैनल पर आएगा लाइव

Live IPL Match को अगर अपने स्मार्टफोन पर देखेंगे, तो उसके लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होगी. ऐसे में आप 219 रुपये का प्लान चुन सकते हैं, जिसमें डेली 3GB डेटा, कॉल, और 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

IPL के लिए Jio रिचार्ज 

Airtel का 3GB डेटा के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है. इसमें कॉलिंग और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

IPL के लिए Airtel रिचार्ज