फ्री में देख पाएंगे Ind vs Pak Live मैच,

फोन में होना चाहिए ये ऐप

02 Sept 2023

Aajtak.in

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सभी की नजर होती है. आज यानी 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अरसे के बाद वन-डे मैच होने वाला है. 

Ind vs Pak मैच आज

एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है और ये मैच इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला श्रीलंका के पालेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 3 बजे से होगी. 

कब शुरू होगा मैच? 

दोनों टीमों के बीच टॉस 2.30 पर होगा. India vs Pakistan के बीच खेले जाने वाला ये मैच टीवी और OTT प्लेटफॉर्म दोनों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 

Live देख सकते हैं आप

टीवी पर आप इसे स्टार स्पोर्स पर देख सकते हैं. वहीं अगर आप OTT पर देखना चाहते हैं, तो इस मैच को Disney+ Hotstar पर एंजॉय कर सकते हैं. 

कहां होगा लाइव स्ट्रीम? 

Disney+ Hotstar पर आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं. हालांकि, ये सुविधा सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म के मोबाइल ऐप पर मिलेगी. 

फ्री में देख सकते हैं आप

यानी आप इस मैच को Disney+ Hostar के टीवी ऐप पर फ्री नहीं देख सकते हैं. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ऐलान किया था कि एशिया कप के सभी मैच को फ्री में मोबाइल ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

कंपनी का बड़ा दांव 

हालांकि, यूजर्स को इस पर ऐड्स देखने होंगे. कंपनी ने ये कदम जियो सिनेमा को टक्कर देने के लिए उठाया है. जियो सिनेमा ने फीफा वर्ल्ड कप और IPL को फ्री लाइव स्ट्रीम किया था.

Jio ने भी किया था ऐसा 

किसी भी OTT प्लेटफॉर्म के लिए क्रिकेट मैच एक बड़ा बाजार है. जिस भी प्लेटफॉर्म के पास इन मैच के ब्रॉडकास्ट का राइट होगा, उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ेगी. 

OTT के लिए क्रिकेट बड़ा बाजार 

हालांकि, जियो ने इस मामले में बाजी मार ली है. जियो सिनेमा के पास 5 साल के IPL मैच के राइट्स हैं. इसके साथ ही वायकॉम 18 के पास अब अगले 5 साल के BCCI के मीडिया राइट्स हैं. यानी टीम इंडिया के घरेलू मैच के राइट्स अब इस ग्रुप के पास हैं.

रिलायंस की बड़ी जीत