फ्री में देख सकेंगे Amazon की वेब सीरीज

एक्स्ट्रा ऐप की जरूरत नहीं

22 june 2023

Credit: Credit Name

वेब सीरीज, कॉमेडी सीरियल और OTT कंटेंट काफीे लोकप्रिय हो रहे हैं . अगर इन कंटेंट का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो उसके लिए रिचार्ज या फिर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. 

OTT कंटेंट का मुफ्त एक्सेस 

आज हम आपको एक खास जानकारी बताने जा रहे हैं, जिसके बाद  Amazon की वेब सीरीज और कॉमेडी शोज का आनंद ला सकेंगे. 

Amazon कंटेंट का एक्सपीरियंस 

Amazon के कंटेंट को मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को एक्स्ट्रा ऐप इंस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं होगी. 

एक्स्ट्रा ऐप की जरूरत नहीं

Amazon का कटेंट देखने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपने फोन में ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म का ऐप एमेजॉन ओपेन करना होगा. 

क्या करना होगा?

एमेजॉन ऐप के अंदर यूजर्स को Mini TV ऐप पर क्लिक करना होगा, उसके बाद यूजर्स वेब सीरीज, कॉमेडी और अलग-अलग वीडियो देख सकेंगे.

एमेजॉन के अंदर मिनी टीवी 

 एमेजॉन ऐप ओपेने करने के बाद राइट साइड में बॉटम पर तीन लाइन वाले आइकन पर क्लिक करना होगा. 

ऐसे करें ओपेन 

उसके बाद एक नई विंडो ओपेन होगा. इसमें टॉप पर Mini Tv लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें 

मिनी टीवी पर जाएं

मिनी टीवी के अंदर यूजर्स कुछ एमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद कुछ कंटेंट को  एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि इनकी संख्या सीमित है. 

प्राइम वीडियो का कंटेंट भी 

मिनी टीवी के अंदर यूजर्स अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर सकते हैं. वॉचलिस्ट का ऑप्शन ऐप में नीचे की तरफ दिया है. 

तैयार कर सकते हैं Watchlist