Free Hotstar देखने का है प्लान?

करना होगा ये सिंपल काम 

16  June 2023

Aajtak.in

Disney+ Hotstar  पर डिज्नी मूवी से लेकर कई वेब सीरीज, टीवी सीरीयल और फिल्म मौजूद हैं. Hotstar प्रीमियम की कीमत 1499 रुपये है, लेकिन आज हम फ्री में देखने का तरीका बताने जा रहे हैं. 

 Hotstar ऐसे मुफ्त चलाएं 

फ्री Hotstar चलाने  के बारे में जानने से पहले इसके सभी प्लान के बारे में जान लेते हैं. बता देते हैं कि हॉटस्टार तीन प्रकार के सब्सक्रिप्शन प्लान देता है. 

ये हैं सभी प्लान की कीमत 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन की शुरुआती कीमत 299 रुपये है, जिसमें 1 महीने का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

ये है शुरुआती कीमत 

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के दो एनुअल प्लान हैं, जिसमें सुपर प्लान के लिए 899 रुपये और 1499 रुपये प्रीमियम एनुअल प्लान के लिए खर्च करने होंगे. 

एनुअल प्लान की कीमत 

Vi की तरफ से 151 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार देखने को मिलेगा. इसमें 3 महीने का  Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही 8जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो 30 दिन की वैलिडिटी में आएगा. 

इन रिचार्ज के साथ फ्री है हॉटस्टार

वोडाफोन के 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जिसमें 3 महीने का  Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा भी मिलेंगे. 

Vi के अन्य रिचार्ज 

एयरटेल के 3,359 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में  एनुअल वैलिडिटी और डेली 2.5 जीबी इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. 

एयरटेल का रिचार्ज

ऑनलाइन स्कैम के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं.  ऐसे में कहीं आप भी मुफ्त Disney+ Hotstar के चक्कर में किसी फ्रॉड के शिकार न हो जाएं. 

मुफ्त के चक्कर में संभलकर 

मुफ्त Disney+ Hotstar के बदले में अगर कोई अनजान वेबसाइट पर आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स और OTP आदि मांगता है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

ऐसे करें बचाव