26 February, 2023 By: Aajtak

बिना इंटरनेट भी चलेगा YouTube, बड़े काम की है ये ट्रिक

कई फीचर्स मिलते हैं आपको

YouTube पर आपको कई फीचर्स मिलते हैं. कुछ फीचर्स बहुत ही अंडररेटेड हैं. ऐसा ही एक फीचर है YouTube को ऑफलाइन यूज करना. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बिना इंटरनेट YouTube का मजा

यानी आप YouTube को बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. ये फीचर ऐसे वक्त पर काम आता है, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बड़े काम का है ये फीचर

इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. बल्कि YouTube के ही एक फीचर 'डाउनलोड' को यूज करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डाउनलोड कर सकते हैं Video

दरअसल, कंपनी ने कुछ साल पहले Download फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर किसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बाद में देख पाएंगे वीडियोज

ये वीडियो YouTube के ही डाउनलोड सेक्शन में सेव रहता है. आप जब चाहें इन वीडियोज को देख सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट जरूरी नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नहीं पड़ेगी Internet की जरूरत

यानी आप बिना इंटरनेट के भी YouTube देख पाएंगे. हां, आप बिना इंटरनेट के YouTube पर कुछ सर्च या कोई नया वीडियो नहीं देख सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडररेटेड है फीचर

शुरुआत में इस फीचर को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन डेटा सस्ता होने के साथ ही इस पर लोगों ने ध्यान देना बंद कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चुनिंदा Video पर मिलता है ऑप्शन

वैसे ये फीचर सभी वीडियोज पर नहीं मिलता है. आप सभी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. ये ऑप्शन चुनिंदा वीडियो पर मिलता है.

Pic Credit: urf7i/instagram