YouTube पर आपको कई फीचर्स मिलते हैं. कुछ फीचर्स बहुत ही अंडररेटेड हैं. ऐसा ही एक फीचर है YouTube को ऑफलाइन यूज करना.
यानी आप YouTube को बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. ये फीचर ऐसे वक्त पर काम आता है, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन ना हो.
इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. बल्कि YouTube के ही एक फीचर 'डाउनलोड' को यूज करना होगा.
दरअसल, कंपनी ने कुछ साल पहले Download फीचर लॉन्च किया है. इसकी मदद से यूजर किसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये वीडियो YouTube के ही डाउनलोड सेक्शन में सेव रहता है. आप जब चाहें इन वीडियोज को देख सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट जरूरी नहीं है.
यानी आप बिना इंटरनेट के भी YouTube देख पाएंगे. हां, आप बिना इंटरनेट के YouTube पर कुछ सर्च या कोई नया वीडियो नहीं देख सकते हैं.
शुरुआत में इस फीचर को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन डेटा सस्ता होने के साथ ही इस पर लोगों ने ध्यान देना बंद कर दिया है.
वैसे ये फीचर सभी वीडियोज पर नहीं मिलता है. आप सभी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. ये ऑप्शन चुनिंदा वीडियो पर मिलता है.