WhatsApp कर रहा लॉग-इन के तरीके में बदलाव

अब मिलेगा ये ऑप्शन 

11 July 2023

Aajtak.in

Meta धीरे-धीरे WhatsApp Web को बेहतर कर रहा है. कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स जोड़ चुकी है. जल्द ही इस पर लॉगइन को लेकर एक बड़ा अपडेट आ सकता है. 

Log-in का नया तरीका 

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही यूजर्स को WhatsApp Web पर फोन नंबर के जरिए लॉगइन का ऑप्शन मिल सकता है. इस फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. 

बीटा वर्जन में हुआ स्पॉट 

वॉट्सऐप का ये फीचर बीटा Android वर्जन 2.23.14.18 पर स्पॉट किया गया है. फीचर Link with phone number नाम से मौजूद है. 

किस नाम से मिलेगा फीचर? 

इसकी मदद से आपको WhatsApp Web पर लॉगइन करने के लिए QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप अपने फोन नंबर से ही लॉगइन कर सकेंगे. 

QR कोड नहीं करना होगा स्कैन

इस फीचर को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Web ओपन करना होगा. यहां आपको क्यूआर कोड के साथ Link with phone number का ऑप्शन दिखेगा. 

कैसे मिलेगा फीचर? 

आपको Link with phone number पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना फोन नंबर एंटर करना होगा. जैसे ही आप अपना नंबर एंटर करेंगे स्क्रीन पर एक वेरिफिकेशन कोड दिखेगा. 

एंटर करना होगा फोन नंबर

अब आपको 8-डिजिट का ये यूनिक कोड अपने डिवाइस पर एंटर करना होगा. इसके लिए आपको फोन में Link Device का ऑप्शन ओपन करना होगा. 

अब क्या करना होगा? 

इसके बाद Are you trying to link a device? का नोटिफिकेशन दिखेगा. कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपको डेस्कटॉप पर दिख रहे कोड को एंटर करना होगा. 

एंटर करना होगा कोड

इस तरह से आप अपना वेब लॉगइन कर सकेंगे. ये फीचर स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा. इसकी जानकारी नहीं है. वहीं iOS के बीटा वर्जन में अभी ये फीचर नहीं आया है.

कब तक आएगा फीचर?