अब लैपटॉप से कर सकेंगे WhatsApp Call, ये है सेटिंग का आसान तरीका

अब लैपटॉप से कर सकेंगे WhatsApp Call, ये है सेटिंग का आसान तरीका

By: Aajtak.in

WhatsApp Calling काफी पॉपुलर हो चुका है. इसकी पॉपुलैरिटी को आप ऐसे समझ सकते हैं कि टेलीकॉम कंपनियों ने OTT कॉलिंग को भी रेगुलेट करने की मांग शुरू कर दी है.

पॉपुलर है वॉट्सऐप कॉलिंग

ऑफिस हो या फिर कोई पर्सनल कन्वर्शेसन लोग वॉट्सऐप पर ऑडियो-वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं. मगर बहुत से लोग ऑफिस में वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर यूज करते हैं.

PC पर कैसे करेंगे यूज?

इस स्थिति में आप वॉट्सऐप कॉलिंग कैसे यूज कर सकते हैं? वैसे इसका तरीका बहुत आसान है. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप या ट्रिक की जरूरत नहीं है.

बहुत आसान है तरीका

WhatsApp लोगों की जरूरत को समझता है और यही वजह है कि ऐप पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं. कॉलिंग ऐसा ही फीचर है, जो बहुत से लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.

ऐप पर मिलता है फीचर

ऐसे में वॉट्सऐप ने इसका सपोर्ट डेस्कटॉप पर जोड़ दिया है. हालांकि, आप इन फीचर्स को WhatsApp Web पर यूज नहीं कर पाएंगे.

कैसे मिलेगा फीचर? 

बल्कि इसके लिए आपको WhatsApp का डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड करना होगा. ये फीचर Windows और Mac दोनों ही वर्जन के लिए रिलीज कर दिया गया है.

डेस्कटॉप ऐप पर मिलेगा

सबसे पहले आपको WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप डाउनलोड करना होगा. यहां आपको WhatsApp Web की तरह ही QR कोड मिलेगा, जिसे आपको अपने प्राइमरी फोन से स्कैन करना होगा.

कैसे करेगा काम?

स्कैन करते ही आपका अकाउंट इस डिवाइस पर लॉगइन हो जाएगा. अब डेस्कटॉप ऐप पर आपको आपको मोबाइल की तरह ही कॉलिंग का ऑप्शन मिल जाएगा.

QR कोड करना होगा स्कैन

हां, आप यहां पर ग्रुप कॉल नहीं कर सकते हैं. कंपनी ने अभी तक डेस्कटॉप वर्जन पर ग्रुप कॉलिंग का फीचर नहीं जोड़ा है. हाल में ही Mac वर्जन पर भी कॉलिंग का सपोर्ट जोड़ दिया गया है.

 Mac पर भी मिलेगा ऑप्शन