WhatsApp लाया नया फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
WhatsApp पर एक नया फीचर लॉन्च हुआ है, जिसका नाम WhatsApp Privacy Checkup है. इसमें यूजर्स को ढेरों फीचर्स एक ही जगह इस्तेमाल करने को मिलेंगे.
लेटेस्ट ऑप्शन की मदद से यूजर्स ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने से लेकर प्रोफाइल पिक्चर को रेस्ट्रिक्ट कर सकेंगे.
लेटेस्ट ऑप्शन इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप ओपेन करें. इसके बाद सेटिंग्स ओपेन करें, फिर प्राइवेसी में जाएं. प्राइवेसी में सबसे ऊपर स्टार्ट चेकअप का ऑप्शन मिलेगा.
वॉट्सऐप यूजर्स इस लेटेस्ट फीचर में प्राइवेसी सेटिंग्स को चेक कर सकते हैं. इसमें सभी फीचर को एक कैटेगरी में देख भी सकेंगे.
सेटिंग्स में दिए गए स्टार्ट चेकअप के अंदर यूजर्स को (1) Choose who can contact you, (2) कंट्रोल योर पर्सनल इंफो, (3) एड मोर प्राइवेसी टू योर चैट्स, (4) एड मोर प्रोटेक्शन टू योर अकाउंट जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
पहला Choose who can contact you है और इसमें यूजर्स देख सकते हैं कि कौन उसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल और मैसेज का ऑप्शन है. इसमें ग्रुप्स और अनजान नंबर को साइलेंस करने का ऑप्शन मिलेगा.
वॉट्सऐप के दूसरे ऑप्शन में Control your personal info मिलेगा. इसमें यूजर्स ऑनलाइन स्टेटस और एक्टिविटी को देख सकता है.
दूसरे ऑप्शन में यूजर्स को प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे. इसमें रीड रिसिप्ट का ऑप्शन मिलेगा.
वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट अपडेट में तीसरा ऑप्शन Add more privacy to your chats ऑप्शन मिलेगा. इस सेक्शन में यूजर्स डिफॉल्ट मैसेज टाइमर, एंड टू एंड एनक्रिप्शन बैकअप मिलेगा.
वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को Add more protection to your account नाम का ऑप्शन मिलेगा. इसमें यूजर्स फिंगरप्रिंट लॉक और टू स्टेप वेरिफिकेशन जैसे ऑप्शन मिलेंगे.