UPI Payment

बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

AT SVG latest 1

इन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

02 Oct 2023

Aajtak.in

UPI Payment Unsplash 7

भारत में UPI पेमेंट सिस्टम काफी लोकप्रिय है और अब यह पॉपुलैरिटी नए मुकाम पर पहुंच सकती है. दरअसल, RBI ने UPI Lite X फीचर से पर्दा उठाया है. 

पेश हुआ UPI Lite X

cropped upi 0 sixteen nine

UPI Lite X की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट यानी ऑफलाइन मोड में मनी ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं. यह रिमोट एरिया में काफी उपयोगी होगी. 

ऑफलाइन ट्रांसफर होंगे रुपये 

cropped Phone 2 scaled 1

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में आयोजित हुए Global Fintech Fest 2023  के दौरान UPI के लेटेस्ट फीचर को पेश किया, जिसका नाम UPI Lite X है.

RBI गवर्नर ने दी जानकारी 

दरअसल, कुछ लोकेशन, रिमोट एरिया या फिर किसी यात्रा के दौरान ये फीचर काफी उपयोगी साबित होगा. दरअसल, कई बार यात्रा के दौरान कुछ जगह इंटरनेट कनेक्टिविटी की प्रोब्लम आती है. 

ट्रैवल के दौरान यूजफुल 

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि UPI Lite की सफलता के बाद RBI गवर्नर ने UPI LITE X को लॉन्च किया है, जो ऑफलाइन पेमेंट के काम आएगा. 

UPI LITE की सफलता के बाद 

UPI LITE X की मदद से यूजर्स पूरी तरह  ऑफलाइन मोड पर भी रुपये सेंड और रिसीव भी कर सकेंगे. ऐसे में यह सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा. 

रिसीव और सेंड कर सकेंगे पेमेंट 

UPI LITE X फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए कंपेटेबल फोन होना चाहिए. इसके लिए फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) का सपोर्ट चाहिए. यह फीचर कई फोन में इनबिल्ट आता है. 

NFC सपोर्ट जरूरी 

 UPI की तुलना में UPI LITE एक फास्ट सिस्टम है.  UPI LITE का प्रोसेस थोड़ा सिंपल है. इसमें यूजर्स छोटी रकम को बिना पिन एंटर किए ट्रांसफर कर सकता है. 

फास्ट है  UPI LITE

UPI LITE की मदद से यूजर्स 500 रुपये की तक की लिमिट सेट कर सकते हैं. इसके बाद 500 रुपये या उससे कम की पेमेंट पर पिन एंटर करने की जरूरत नहीं होगी. 

500 रुपये लिमिट