13 Sep 2024
Google Pay पर आपको जल्द ही UPI Circle का फीचर मिलेगा. इस फीचर को हाल में ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने लॉन्च किया है.
RBI ने अगस्त में हुई मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में इसकी मंजूरी दी थी. इसके तहत UPI प्राइमरी अकाउंट होल्डर अपने फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकता है.
इसकी मदद से प्राइमरी अकाउंट से UPI Circle में मौजूद दूसरे लोग भी पेमेंट कर सकेंगे. ये पेमेंट दो तरह से की जा सकती है.
आप सेकेंडरी यूजर को पार्शियल और फुल डेलिगेशन का एक्सेस दे सकते हैं. फुल डेलिगेशन में आप 15 हजार रुपये तक की लिमिट तय कर सकते हैं.
सेकेंडरी यूजर इसी तय पेमेंट से पूरे महीने खर्च कर सकता है. इसके लिए उसे आपसे बार-बार पर्मिशन नहीं लेनी होगी.
वहीं पार्शियल डेलिगेशन फीचर में प्राइमरी यूजर सभी पेमेंट को रिव्यू करने के बाद अपरूव करेगा. दोनों ही मामलों में सेकेंडरी यूजर का प्राइमरी यूजर के सर्किल में होना जरूरी है.
इसके लिए सेकेंडरी यूजर को प्राइमरी यूजर के UPI Circle में जोड़ने की रिक्वेस्ट को 30 मिनट में एक्सेप्ट करना होता है.
फिलहाल ये फीचर Google Pay पर आपको मिलेगा. इसके लिए सेकेंडरी यूजर को अपनी प्रोफाइल में जाकर QR Code आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
फिर इस QR Code को प्राइमरी यूजर से शेयर करना होगा, जिससे वो आपको अपने सर्किल में जोड़ सकेगा. आप सीधे UPI सर्किल पर जाकर किसी कॉन्टैक्ट को जोड़ सकते हैं.