कमाल की है ये सेटिंग, एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानिए तरीका

कमाल की है ये सेटिंग, एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानिए तरीका

By: Aajtak.in

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. कई लोग के पास वॉट्सऐप के दो अकाउंट हैं, लेकिन इन्हें आप एक ही फोन में यूज कर सकते हैं.

दो वॉट्सऐप अकाउंट है?

इसके लिए आपको दो स्मार्टफोन्स की जरूरत नहीं है. Realme, Samsung समेत कई स्मार्टफोन्स में आपको क्लोन या डुअल ऐप का ऑप्शन मिलता है.

कई फोन्स में होता है फीचर

इसकी मदद से आप किसी भी ऐप का क्लोन बना सकते हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन्स की सेटिंग में आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन मिल जाता है.

कहां मिलेगा ऑप्शन

इन क्लोन ऐप्स की खास बात ये है कि भले ही ये क्लोन हो, लेकिन ये काम मेन ऐप की तरह ही करते हैं. ये सुविधा आपको सिर्फ वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि कई दूसरे ऐप्स के लिए मिलती है.

क्या है खास? 

आप चाहें तो फेसबुक के लिए भी डुअल ऐप क्रिएट कर सकते हैं. अगर आपके फोन में डुअल ऐप या क्लोन ऐप का ऑप्शन नहीं मिलता है, तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना होगा.

फीचर नहीं तो क्या करें? 

एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Parallel App – Dual App Cloner इंस्टॉल करना होगा. आपको इसे कुछ बेसिक परमिशन देनी होगी.

डाउनलोड करना होगा ऐप

ये ऐप नोटिफिकेशन, फोन स्टोरेज और अन्य परमिशन मांगेगा. अब आपको + बटन पर टैप करना होगा. यहां आपको कुछ ऐप्स के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें WhatsApp पर क्लिक करना होगा.

देगी होगी परमिशन

इसके तुरंत बाद WhatsApp का डुप्लीकेट क्रिएट हो जाएगा. यहां आप अपना नया अकाउंट सेटअप कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपका क्लोन वॉट्सऐप अकाउंट Parallel ऐप में दिखेगा.

क्रिएट हो जाएगा डुप्लीकेट

हालांकि, ये एक थर्ट पार्टी ऐप है, तो इसे डाउनलोड करते हुए आपको ध्यान रखना होगा कि ये कुछ जानकारियां कलेक्ट करेगा. ऐसे में आप इसे अपने रिस्क पर ही डाउनलोड करें.

इस बात का रखें ध्यान