whatsApp

एक ही फोन में चलेंगे दो WhatsApp, नहीं डाउनलोड करना होगा कोई ऐप 

AT SVG latest 1

20 Aug 2024

WhatsApp unsplash

वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है.

कई फीचर्स मिलते हैं 

WhatsApp Setting unsplash

ऐसा ही एक फीचर मल्टी अकाउंट का है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक ही WhatsApp पर कई अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

मल्टी अकाउंट कर पाएंगे यूज 

whatsapp img unsplash

यानी आप एक ही वॉट्सऐप पर अलग-अलग नंबर से अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप फॉलो करने होंगे. 

दो अकाउंट कर पाएंगे यूज 

whatsApp DP unsplash

WhatsApp पर मल्टी-अकाउंट फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को टॉप कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है तरीका 

whatsapp chat

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, जिसमें आपको Setting पर जाना होगा. सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको कई विकल्प दिखेंगे. 

सेटिंग में जाना होगा 

whatsApp 6

हालांकि, आपको अपनी प्रोफाइल फोटो के पास दिख रहे ऐरो के मार्क पर क्लिक करना होगा. यहां आपको नीचे की ओर हेड किए हुए एक ऐरो मार्क दिखेगा. 

डाउन ऐरो पर करना होगा क्लिक 

whatsApp 5

इस पर क्लिक करते ही आपको Add Account का विकल्प मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी. 

Add अकाउंट का मिलेगा ऑप्शन

whatsApp 4

यहां से आप नया वॉट्सऐप अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं या फिर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Agree And Continue पर क्लिक करना होगा. 

नया अकाउंट जोड़ सकेंगे 

whatsApp 3

इसके बाद जैसे आप WhatsApp पर अकाउंट क्रिएट करते हैं, ठीक वही प्रॉसेस फॉलो करना होगा. इस तरह से आप दूसरा अकाउंट जोड़ सकेंगे. 

दो अकाउंट होंगे इस्तेमाल 

whatsApp 2

आप दोनों WhatsApp अकाउंट्स के बीच स्विच भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रोफाइल पिक्चर पर पास दिख रहे ऐरो साइन से स्विच करना होगा.

स्विच कर सकेंगे अकाउंट्स