एक फोन में चलेंगे दो लोगों के WhatsApp, बहुत आसान है तरीका 

13 Jan 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

दुनिया भर में होता है यूज 

मैसेजिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग समेत तमाम फीचर्स आपको इस पर मिलेंगे. वॉट्सऐप के कई ऐसे फीचर भी हैं, जिनके बारे में कम लोगों को जानकारी है. 

कई सारे फीचर्स मिलते हैं 

ऐसा ही एक फीचर मल्टी अकाउंट का है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप एक ही स्मार्टफोन पर दो वॉट्सऐप अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एक फोन में चलेंगे दो वॉट्सऐप 

अब आप सोचेंगे कि ऐसा फीचर तो पहले भी कई Android फोन्स में मिलता था. जब लोग WhatsApp को क्लोन करके यूज करते थे. 

पहले करनी पड़ती थी मशक्कत

हम जिस फीचर की बात कर रहे हैं इसके लिए आपको किसी दूसरे ऐप या फिर WhatsApp क्लोन की जरूरत नहीं है. ये वॉट्सऐप का नया फीचर है. 

नहीं करना होगा ऐप डाउनलोड 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp लॉन्च करना होगा और फिर टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है तरीका 

यहां आपको अपनी प्रोफाइल के साथ प्लस का एक निशान दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको सेकेंडरी अकाउंट ऐड करने का ऑप्शन दिखेगा. 

प्लस के आइकॉन पर करें क्लिक

आपको उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक नए अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. इसकी मदद से आप दूसरे नंबर से अकाउंट ऐड कर पाएंगे.

सेटअप करना होगा नया अकाउंट 

ये प्रॉसेस नए अकाउंट को सेटअप करने जैसा होगा. आप दोनों अकाउंट्स को बीच अपनी प्रोफाइल पर जाकर आसानी से स्विच कर पाएंगे. 

आसानी से कर पाएंगे स्विच