दो फोन में चलेगा एक ही WhatsApp,  बहुत आसान है तरीका

23 Dec 2023

वॉट्सऐप पर आपको कई फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने साल 2023 में कई नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़े हैं, जिसमें से एक मल्टी डिवाइस सपोर्ट है. 

वॉट्सऐप पर आए कई नए फीचर

ऐप में कम्पैनियन मोड का फीचर जोड़ दिया गया है, जिसकी मदद से आप एक ही अकाउंट को दो या ज्यादा डिवाइस पर में यूज कर सकते हैं. 

दो फोन में चलेगा एक अकाउंट

इसके लिए आपको वॉट्सऐप का एक फीचर यूज करना होगा. सबसे पहले आपको दूसरे फोन पर वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा, जिस पर आपको अपना अकाउंट यूज करना है.

क्या करना होगा? 

जब आप अकाउंट सेटअप के लिए प्रोसिड करेंगे, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे ही आप अकाउंट क्रिएट करने के लिए नंबर एंटर करने के ऑप्शन पर पहुंचेंगे. 

शुरू करना होगा सेटअप

यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स दिखेंगे. यहां क्लिक करने पर आपको Companion Mode का ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. 

Companion Mode करें यूज

इसके बाद आपको अपने मेन डिवाइस पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा. यहां आपको Linked Devices के ऑप्शन पर जाना होगा.

दूसरे फोन पर जाना होगा

यहां आपकी स्क्रीन पर कैमरा ओपन हो जाएगा. आपको दूसरे फोन पर दिख रहे QR Code को स्कैन करना होगा.

QR Code करना होगा स्कैन 

कोड को स्कैन करते ही आपके दूसरे फोन पर भी सेम अकाउंट ओपन हो जाएगा. इस पर आपको सभी चैट्स, कॉल्स और स्टेटस सब कुछ मिलता है. 

चैट्स, कॉल सब मिलेगा

हालांकि, कम्पैनियन मोड में आपको कुछ फीचर्स नहीं मिलते हैं. इस फोन पर आप स्टेटस देख तो सकते हैं, लेकिन अपडेट नहीं कर सकते हैं. 

नहीं मिलेगा ये फीचर