By: Aajtak.in
क्या एक ही मोबाइल नंबर से दो वॉट्सऐप अकाउंट बनाए जा सकते हैं. वैसे तो इसका कोई आधिकारिक तरीका मौजूद नहीं है, लेकिन एक सीक्रेट ट्रिक जरूर है.
इस ट्रिक के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है, लेकिन इसकी मदद से आप एक ही SIM कार्ड पर दो WhatsApp अकाउंट यूज कर सकते हैं.
दरअसल, एक प्लेटफॉर्म है जो आपको ये सुविधा प्रदान करता है. हम बात कर रहे हैं Doosra प्लेटफॉर्म की, जो ये फीचर देता है.
Doosra ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस पर आप अपने प्राइमरी नंबर के लिए एक वर्चुअल नंबर खरीद सकते हैं.
यानी आपके मौजूदा मोबाइल नंबर के लिए ये वेबसाइट एक वर्चुअल नंबर दे देगी. इसे आप सामान्य नंबर की तरह ही यूज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी सिम कार्ड की जरूरत नहीं होती है. वैसे तो इस पर सभी इनकमिंग कॉल्स ब्लॉक होती हैं, लेकिन जब आप चाहें तो उन्हें आंसर कर सकते हैं.
आप चाहें तो कुछ लोगों को वाइटलिस्ट में डाल सकते हैं, जो इस नंबर पर भी कॉल कर पाएंगे. इस ऐप की मदद से आप कॉल बैक भी कर सकते हैं.
Doosra के दिए वर्चुअल नंबर की मदद से आप WhatsApp भी यूज कर सकते हैं. इस तरह से आप बिना किसी नए नंबर के एक नया वॉट्सऐप अकाउंट बना सकेंगे.
ध्यान रहे कि इस ऐप को यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन देना होगा. इसके लिए Doosra ऐप 83 रुपये मंथली चार्ज करता है.