फोन में ऑन कर लें ये सेटिंग, दुकान वाला नहीं चुरा पाएगा डेटा

17 Dec 2023

गूगल एंड्रॉयड फोन्स पर सिक्योरिटी से जुड़े नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने अब नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को रिपेयरिंग के दौरान सेफ रख सकते हैं. 

Google का नया फीचर

हाल में ही कंपनी ने Repair Mode का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप खुद को सेफ रख सकते हैं. इस फीचर को ऑन करना बहुत ही आसान है. 

ऑन करनी होगी सेटिंग

इसके लिए आपको फोन की Setting में जाना होगा. यहां पर आपको Repair Mode का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ प्रॉम्प्ट नजर आएंगे. 

कैसे होगी सेटिंग? 

आपको इन प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करना होगा. इसके बाद आपको सिक्योरिटी पिन/पासवर्ड या पैटर्न एंटर करना होगा. ध्यान रहे कि ये पिन आपको किसी से शेयर नहीं करना है. 

शेयर ना करें पिन 

अब आपका सिस्टम रिबूट होगा. रिबूट होने के बाद आपका फोन रिपेयर मोड में चला जाएगा. इसके बाद आप अपने फोन को रिपेयर शॉप पर दे सकते हैं. 

ऑन हो जाएगी सेटिंग 

इससे बाहर निकलने के लिए आपको इसी प्रॉसेस को रिपीट करना होगा. इस तरह से आप रिपेयर मोड से बाहर आ जाएंगे और आपका डेटा भी सिक्योर होगा. 

कैसे निकलेंगे बाहर? 

हालांकि, ये फीचर अभी सभी फोन्स के लिए उपलब्ध नहीं है. गूगल के ब्लॉग के मुताबिक, ये फीचर Android 14 पर काम करने वाले डिवाइसेस पर ही मिलेगा. 

सभी फोन्स पर नहीं मिलेगा 

कंपनी ने इस फीचर को दिसंबर 2023 के अपडेट के साथ Pixel फोन्स के लिए जारी किया है. इसके लिए आपके फोन में कम से कम 2GB फ्री स्पेस होना चाहिए.

2GB फ्री स्पेस होना चाहिए

ध्यान रहे कि आप Repair Mode में जो भी बदलाव करेंगे, जो सेव नहीं होगा. जैसे ही आप इस मोड से बाहर आएंगे. आपको फोन पुरानी सेटिंग और डेटा के साथ ही मिलेगा.

इस बात का रखें ध्यान