WhatsApp unsplash

अब WhatsApp-Insta पर भी आया Meta AI, कैसे कर सकते हैं यूज

AT SVG latest 1

01 Jun 2024

WhatsApp Setting unsplash

WhatsApp, Facebook और Instagram की पैरेंट कंपनी Meta ने अपना AI टूल कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया है. अब कंपनी ने Meta AI को भारत में लॉन्च कर दिया है.

भारत में लॉन्च हुआ Meta AI

Meta AI

इस AI टूल का इस्तेमाल आप Meta के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर कर सकते हैं. ये आपको Blue Ring आइकॉन के रूप में दिखेगा. 

सभी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा टूल

whatsApp

इसे यूज करने के लिए आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. लेटेस्ट वर्जन में आपको राइट बॉटम कॉर्नर पर ये रिंग दिखेगी. 

WhatsApp पर कैसे करें यूज? 

whatsApp message

इस रिंग पर क्लिक करके आप Meta AI को एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी चैट में भी इसे यूज कर सकते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

whatsApp DP unsplash

इसके लिए आपको WhatsApp Chat ओपन करनी होगी. इसके बाद आपको Meta AI आइकॉन पर क्लिक करना होगा. 

मेटा AI पर करना होगा क्लिक 

whatsapp img unsplash

आपको इसके टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर एक्सेप्ट करना होगा. अब आप कोई भी प्रॉम्प्ट लिखकर Meta AI को टास्क दे सकते हैं. 

तुरंत मिलेगा आपको जवाब 

instagram subcription

अगर आपने पहले से ही Meta AI प्रोग्राम को इंस्टाग्राम में इंस्टॉल कर रखा है, तो आपको किसी मौजूदा कन्वर्शेसन पर जाना होगा. 

Insta पर कैसे करें यूज 

cropped instagram income

इसके बाद मैसेज पर टैप करना होगा और @ लिखने के बाद Meta AI पर टैप करना होगा. अब आप अपना सवाल लिख सकते हैं. 

फॉलो करें ये स्टेप्स 

instagram 1

इसके बाद आपके सवाल का जवाब उस चैट पर मिल जाएगा. हालांकि, Instagram पर इस चैटबॉट को आप चैट सेक्शन से भी एक्सेस कर सकते हैं.

यहां भी कर सकते हैं एक्सेस