5,499 रुपये का JioPC कैसे करता है काम, TV को बना देगा कंप्यूटर

16 July 2025

Credit: AI Generated

जियो ने अपनी JioPC सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस की मदद से आप किसी Smart TV को कंप्यूटर में बदल सकते हैं. 

JioPC सर्विस हुई लॉन्च 

Credit: AI Generated

ये सर्विस Jio Set Top Box पर उपलब्ध है. आप इसे 5499 रुपये की पेमेंट करके या फिर Jio सब्सक्रिप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

कितने रुपये में मिलेगी सर्विस? 

Credit: AI Generated

हालांकि, फिलहाल ये सर्विस फ्री ट्रायल पर है और कंपनी इनवाइट के जरिए ऑफर कर रही है. चूंकि ये क्लाउड बेस्ड है, तो आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. 

जरूरी है इंटरनेट कनेक्शन

Credit: AI Generated

इस सर्विस को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको TV और Jio Set Top Box को ऑन करना होगा. इसके बाद ऐप्स में जाकर JioPC ऐप ओपन करना होगा. 

बहुत आसान है यूज करना 

Credit: AI Generated

इसके बाद आपको एक USB या ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस प्लगइन करना होगा. JioPC की वेबसाइट पर आपको सपोर्टेड कीबोर्ड और माउस की डिटेल्स मिल जाएंगी.

जरूरी हैं ये चीजें 

Credit: AI Generated

इसके बाद आपके पास JioPC अकाउंट होना चाहिए. आपको पर्सनल डिटेल्स एंटर करके Continue पर क्लिक करना होगा. 

एंटर करनी होंगी डिटेल्स 

Credit: AI Generated

आखिर में आपको Launch Now पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको JioPC की सर्विस मिल जाएगी. आप अपने टीवी पर अब कंप्यूटर यूज कर पाएंगे. 

Launch Now पर क्लिक करें 

Credit: AI Generated

ध्यान रहे कि ये सर्विस क्लाउड PC है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है. साथ ही आपको कीबोर्ड और माउस अलग से खरीदना होगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: AI Generated

कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि ये सर्विस किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी. संभव है कि ये Jio Platforms OS पर काम करेगा.

नहीं है ये जानकारी 

Credit: AI Generated