1 महीने में 4 लोग फ्री चला पाएंगे Jio की सिम

मिलेगी कॉलिंग और इंटरनेट समेत बहुत कुछ  

25 Sep 2023

Aajtak.in

Jio के ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स में आते हैं. आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 1 ही प्लान में चार लोग सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. 

एक प्लान में चला पाएंगे 4 सिम 

जियो का यह स्पेशल प्लान घर में कई लोगों के काम आ सकता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेर सारा इंटरनेट डेटा और कई SMS देखने को मिलेंगे.

रिलायंस जियो का स्पेशल प्लान 

रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन का मुफ्त ट्रायल भी मिलेगा. यानी घर में अधिकतम 4 लोग इस सेवा का पहले महीने मुफ्त इस्तेमाल कर पाएंगे.

30 दिन का फ्री ट्रायल 

इस प्लान में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग शामिल हैं. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

यह एक पोस्टपेड प्लान है और इसमें बिल साइकल की वैलिडिटी होती है. इसमें यूजर्स को पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है.  

कितनी है वैलिडिटी 

इसमें यूजर्स को कुल 75 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा, जिसे चारों यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे. एक्स्ट्रा सिम लेने पर एक्स्ट्रा 5 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा. 

कितना मिलेगा डेटा 

इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS मिलेंगे, जो कई जगह काफी उपयोगी साबित होंगे. 

मिलेंगे कितने SMS? 

यूजर्स को Jio Cinema और Jio TV का एक्सेस मिलेगा. जियो सिनेमा में यूजर्स को कई वेब सीरीज और ओटीटी देखने का मिलेगा.

ओटीटी भी देख सकेंगे

रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है और यह एक पोस्टपेड प्लान है. इस कीमत में 1 सिम का एक्सेस मिलेगा. सिम एड ऑन कराने पर 99 रुपये एक्स्ट्रा प्रति सिम देने होंगे. 

क्या है कीमत 

इस प्लान में GST का भी मिलाया जाएगा, जिसके बाद फाइनल बिल तैयार होगा. यह जानकारी जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. 

टैक्स भी होगा एड