Google का बड़ा ऑफर, फ्री मिल रहा है Veo 3 AI टूल 

25 Aug 2025

Credit: Unsplash

Google अपने वीडियो क्रिएशन टूल Veo 3 का फ्री एक्सेस दे रहा है. ये कंपनी का AI पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है. हालांकि, गूगल का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. 

Veo 3 का एक्सेस मिलेगा 

Credit: Unsplash

गूगल ने इस प्लेटफॉर्म को I/O 2025 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इंट्रोड्यूस किया था. ये टूल सिर्फ पेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था.

हाल में किया था लॉन्च 

Credit: Unsplash

इस टूल का इस्तेमाल करके लोग रियल वर्ल्ड जैसे वीडियो क्रिएट कर रहे हैं. इस मॉडल को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बना सकते हैं AI वीडियो 

Credit: Unsplash

Google Veo 3 टूल का फ्री एक्सेस Gemini ऐप के जरिए मिलेगा. भारत में यूजर्स इसे सोमवार सुबह 10.30 तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सीमित समय के लिए है फ्री 

Credit: Unsplash

Google Gemini के प्रमुख Josh Woodward ने गुरुवार को बताया कि कंपनी यूजर्स को फ्री मॉडल ऑफर करने के लिए कई TPUs को सेटअप कर रही है. 

Gemini चीफ ने दी जानकारी 

Credit: Unsplash

विकेंड ट्रायल के तहत गूगल यूजर्स को Veo 3 के फास्ट मॉडल का फ्री एक्सेस दे रहा है. इस मॉडल की मदद से आप तमाम वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. 

बहुत आसान है वीडियो बनाना

Credit: Unsplash

इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप 720p रेज्योलूशन के 8 सेकेंड के वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

8 सेकेंड का वीडियो बना पाएंगे 

Credit: Unsplash

आपको सबसे पहले Gemini ऐप को ओपन करना होगा. सर्च बार में दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Veo का विकल्प दिखेगा. 

कैसे कर सकते हैं एक्सेस? 

Credit: Unsplash

आपको इस पर क्लिक करना होगा. अब आप प्रॉम्प्ट डालकर एक वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आप ऑडियो भी जोड़ सकते हैं. 

बना सकेंगे पसंद का वीडियो 

Credit: Unsplash