25 Aug 2025
Credit: Unsplash
Google अपने वीडियो क्रिएशन टूल Veo 3 का फ्री एक्सेस दे रहा है. ये कंपनी का AI पावर्ड वीडियो क्रिएशन प्लेटफॉर्म है. हालांकि, गूगल का ये ऑफर सीमित समय के लिए है.
Credit: Unsplash
गूगल ने इस प्लेटफॉर्म को I/O 2025 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इंट्रोड्यूस किया था. ये टूल सिर्फ पेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था.
Credit: Unsplash
इस टूल का इस्तेमाल करके लोग रियल वर्ल्ड जैसे वीडियो क्रिएट कर रहे हैं. इस मॉडल को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
Google Veo 3 टूल का फ्री एक्सेस Gemini ऐप के जरिए मिलेगा. भारत में यूजर्स इसे सोमवार सुबह 10.30 तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
Google Gemini के प्रमुख Josh Woodward ने गुरुवार को बताया कि कंपनी यूजर्स को फ्री मॉडल ऑफर करने के लिए कई TPUs को सेटअप कर रही है.
Credit: Unsplash
विकेंड ट्रायल के तहत गूगल यूजर्स को Veo 3 के फास्ट मॉडल का फ्री एक्सेस दे रहा है. इस मॉडल की मदद से आप तमाम वीडियो क्रिएट कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप 720p रेज्योलूशन के 8 सेकेंड के वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
आपको सबसे पहले Gemini ऐप को ओपन करना होगा. सर्च बार में दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर आपको Veo का विकल्प दिखेगा.
Credit: Unsplash
आपको इस पर क्लिक करना होगा. अब आप प्रॉम्प्ट डालकर एक वीडियो क्रिएट कर सकते हैं. आप ऑडियो भी जोड़ सकते हैं.
Credit: Unsplash