By: Aajtak.in
Google I/O 2023 में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस इवेंट में कंपनी ने अपना AI चैटबॉट BARD भी लॉन्च कर दिया है, जिसे आप यूज कर सकते हैं.
कंपनी ने BARD को 180 देशों में लॉन्च किया है, जो फिलहाल तीन भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे इंग्लिश, जापानी और कोरियन में यूज कर सकते हैं.
अगर आप BARD को यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bard.google.com/ पर जाना होगा.
यहां आपको Try Bard का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. अब यूजर्स के सामने कुछ टर्म एंड कंडीशन आएंगी.
आपको इन्हें रीड करके एक्सेप्ट करना होगा. इसके बाद आपका काम हो जाएगा. आप इस चैटबॉट से अपनी मर्जी के सवाल कर सकते हैं.
हालांकि, जरूरी नहीं है कि ये आपके किए सवालों का जवाब दे ही. क्योंकि ये अभी एक्सपेरिमेंट फेज में है, तो कई सवालों का जवाब नहीं दे रहा है.
हमने इस प्लेटफॉर्म को ट्राई किया है. आप इस पर इंग्लिश में सवाल कर सकते हैं. हिंदी में ये फिलहाल रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर हिंदी का सपोर्ट मिलेगा.
इस पर आपको हिंदी में रिस्पॉन्स भी नहीं मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसका सपोर्ट गूगल सर्च में भी जोड़ने वाली है, जिसकी मदद से आपको बेहतर सर्च एक्सपीरियंस मिलेगा.