बिना इंटरनेट यूज़ करें Gmail, जानें तरीका
क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी Gmail यूज कर सकते हैं.
Gmail में आप बिना इंटरनेट के भी मेल्स को रीड, रिस्पॉन्ड और सर्च कर सकते हैं.
Gmail Offline फीचर की मदद से आप कमजोर इंटरनेट या फिर बिना इंटरनेट के भी जीमेल एक्सेस कर सकते हैं.
इस फीचर का इस्तेमाल आप सिर्फ क्रोम ब्राउजर में ही कर सकते हैं.
बता दें, Incognito Mode में आप इस फीचर को यूज नहीं कर सकते.
यूजर्स को https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर जाना होगा.
यहां आपको ऑफलाइन मेल इनेबल करना होगा. इसके बाद यूजर्स को अपनी सेटिंग में बदलाव करना होगा.
मसलन आपको तय करना होगा कि आप कितने दिनों का डेटा सिंक करना चाहते हैं.
यूजर्स को अब Save Change पर क्लिक करना होगा.
ऐसा करने के बाद यूजर्स का इनबॉक्स बुकमार्क्ड हो जाएगा.
इससे आप सिंपल तरीके से ऑफलाइन मोड में जीमेल को एक्सेस कर सकेंगे.
जैसे ही आप कोई मेल ऑफलाइन मोड में भेजेंगे, वो Outbox फोल्डर में चला जाएगा .
इंटरनेट कनेक्टिविटी आने पर ऑटोमेटिक सेंड हो जाएगा.