तेजी से खत्म होता है आपका मोबाइल डेटा?

तुरंत करें सेटिंग्स में ये बदलाव

11 June 2023

Aajtak.in

क्या आपका मोबाइल डेटा भी जल्द खत्म हो जाता है? कई यूजर्स इस तरह की शिकायत करते हैं. पहले जहां 1GB डेटा में पूरा महीना चलता था, अब एक दिन चलाना मुश्किल लगता है.

जल्दी खत्म होता है डेटा? 

क्या आप इसकी वजह जानते हैं? इसकी एक बड़ी वजह है स्मार्टफोन यूज करने का हमारा तरीका. पहले हम सीमित समय के लिए मोबाइल डेटा ऑन करते थे, जो अब परमानेंट ऑन रहता है. 

क्यों खत्म होता है डेटा? 

दरअसल, कई ऐसे ऐप हैं, जो बैकग्राउंड में भी काम कर रहे होते हैं. इसकी वजह से यूजर्स के फोन में ज्यादा डेटा खर्च होता है. ऐसे में डेटा बचाने के लिए फोन में एक ऑप्शन आता है. 

खर्च होता है ज्यादा डेटा

इसके लिए स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने Data Saver का ऑप्शन दिया है. इसकी मदद से आप बैकग्राउंड में काम करने वाले ऐप्स और सर्विसेस को सेल्यूलर डेटा यूज करने से रोक सकते हैं. 

ऑन करनी होती है सेटिंग

यानी जब आप उन ऐप्स को यूज नहीं कर रहे होंगे, तो ये आपका मोबाइल डेटा यूज नहीं कर पाएंगे. हालांकि, Wi-Fi से कनेक्ट होने पर ये ऐप्स बैकग्राउंड डेटा यूज करते रहेंगे. 

मोबाइल डेटा नहीं होगा यूज

हालांकि, बैकग्राउंड डेटा को ऑफ करने की वजह से कुछ ऐप्स के साथ दिक्कत होती है. इस स्थिति में आप इंडीविजुअल ऐप्स को बैकग्राउंड डेटा यूज करने का एक्सेस दे सकते हैं.

कुछ ऐप्स के साथ होती है दिक्कत

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Network and Internet का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा. 

कैसे करनी होगी सेटिंग? 

यहां पर आपको डेटा सेवर का ऑप्शन मिलेगा. आपको इस सेटिंग को ऑन करना होगा. यहां पर ही आपको Allow unrestricted ऐप्स का भी ऑप्शन मिलेगा. 

ऐप्स को दे सकते हैं परमिशन

इस सेटिंग की मदद से आप ऐप्स को बैकग्राउंड में भी डेटा यूज करने की परमिशन दे सकते हैं. यहां क्लिक करते ही आपको अलाउ और डिसअलाउ का ऑप्शन मिलेगा. जिन ऐप्स को परमिशन देनी है, उन्हें अलाउ करना होगा. 

इस तरह से मिलेगी परमिशन